Home उत्तराखण्ड चमोली में कांग्रेस का बीजेपी पर हमला जारी

चमोली में कांग्रेस का बीजेपी पर हमला जारी

240
0
SHARE

कांग्रेस ने भाजपा सरकार को बैकफुट पर धकेलने के लिए जिले में तमाम तहसील मुख्यालयों में पुतला दहन से लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,
गैरसैंण को कमिश्नरी बनाने से लेकर नंदप्रयाग मोटर मार्ग चौड़ीकरण की मांग पूरी ना होने को लेकर कांग्रेस ने आंदोलनकारियों के साथ मिलकर जमकर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया ।
बीजेपी ने वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी पर 2013 14 में हुई नंदा राजजात में टेंडर प्रक्रिया को लेकर धांधली को लेकर आरोप लगाए थे इस मुद्दे पर भी कांग्रेस ने भाजपा को चौतरफा हमला करके विरोध प्रदर्शन किया।
इन पूरे मामले पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि आने वाले समय में उत्तराखंड से भाजपा की कुर्सी जाने वाली है और जल्द ही कांग्रेस उत्तराखंड में मजबूती के साथ भाजपा को टक्कर देने के लिए तैयार है
उन्होंने कहा कि 2013 14 की नंदा राजजात में हुई धांधली की जांच उस समय के तत्काल डीएम कर चुके हैं और वह फाइल बंद हो चुकी है।
राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि चमोली के तपोवन क्षेत्र में आई आपदा में भी वर्तमान की भाजपा सरकार राहत बचाव कार्य समय पर करने में नाकाम साबित हुई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here