Home उत्तराखण्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण

217
0
SHARE

स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

1 मार्च से कोरोना वैक्सिनेशन का दूसरा चरण शुरू हो गया है ,वहीं थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को दूसरे चरण के टीकाकरण की शुरूआत हो गयी है।

दूसरे चरण में 60 साल से ऊपर की उम्र के बुजुर्गों और 45 से 59 वर्ष के ऐसे व्यक्ति जो कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित गंभीर बीमारियों से ग्रसित हों उन्हें भी कोरोना का टीका लगाया जा रहा है शुक्रवार को भी काफी तादात में बुजुर्गों ने दूर दराज गांवो से आकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में कोरोना का टीका लगवाया ,कोरोना वैक्सिनेशन की पहली खुराक के बाद 28 दिनों के अंतराल पर कोरोना का दूसरा टीका लगवाया जाएगा

वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्साप्रभारी डॉ नवनीत चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग से मिले निर्देशो के अनुसार अब थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार और मंगलवार को कोरोना का टीका लगाया जाएगा जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालदम में प्रत्येक शुक्रवार को टीकाकरण किया जाएगा डॉ नवनीत ने जानकारी देते हुए कहा कि अब तक किसी भी व्यक्ति पर टीकाकरण का कोई भी दुष्प्रभाव देखने को नही मिला है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here