चमोली कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता जगह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों की समीक्षाएं कर रही हैं
इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव और उत्तराखंड कांग्रेस के वर्तमान कोर्डिनेशन समिति के सदस्य प्रकाश जोशी चमोली जनपद के दौरे पर हैं जहां उन्होंने जिला मुख्यालय से लेकर ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की शीख दी साथ ही
उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि पहाड़ में महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है और भाजपा महंगाई को रोकने में नाकाम साबित हो रही है साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस महंगाई के मुद्दे पर ब्लॉक स्तर से लेकर जिला मुख्यालय पर भाजपा को घेरने की तैयारी कर रही है
साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी को लेकर कहा कि आम आदमी पार्टी बीजेपी की बी पार्टी है और अब वह भाजपा पर भारी पड़ती हुई 2022 में आम आदमी पार्टी से कांग्रेस को कोई भी नुकसान नहीं है
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष लेवल के नेता एकजुट होकर आने वाले विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ेंगे जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं हालांकि पार्टी में मतभेद हो सकता है लेकिन चुनाव के टाइम पर पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी