Home उत्तराखण्ड कुमारी वर्षा , बहन सारा बानी और उनकी माता चंदा देवी को...

कुमारी वर्षा , बहन सारा बानी और उनकी माता चंदा देवी को एसडीएम जोशीमठ ने भेजा देहरादून,

535
0
SHARE

 जोशीमठ में पिछले 1 वर्ष से अधिक समय से रह रही श्रीमती चंदा देवी को आखिरकार जोशीमठ एसडीएम कुमकुम जोशी ने परिजनों के सुपुर्द करने के लिए रवाना कर दिया है शनिवार सुबह लगभग 6:00 बजे बाल संरक्षण आयोग की जोशीमठ टीम ने मां बेटियों को देहरादून के लिए रवाना किया जहां बाल संरक्षण आयोग के पास इनको भेजा जाएगा उसके बाद मां बेटियों को उनके पति नरेश हरि के सुपुर्द किया जाएगा एसडीएम जोशीमठ ने बताया कि प्रशासन की कार्रवाई के बाद इन सभी को देहरादून के लिए रवाना किया गया है उन्होंने बताया कि प्रशासन के साथ-साथ पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इन दो बच्चियों और उनकी माता को उनके घर तक पहुंचाने में है बड़ा योगदान दिया है । गौरतलब है कि पिछले 1 वर्ष से जोशीमठ में रह रही चंदा देवी और उसकी दो बेटियां दर-दर की ठोकरें खा रही थी बताया जा रहा है कि चंदा देवी की मानसिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से वह अपनी दो बेटियों को घर से उठाकर पिछले 3 वर्षों से भटक रही है 2018 में चंदा देवी के पति ने भागलपुर थाने में चंदा देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है देहरादून बाल आयोग और महिला आयोग की तत्परता से इस पूरे मामले में तेजी आई और उसके बाद दिल्ली बाल आयोग की टीम भागलपुर पहुंची जहां थाने में महिला के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी भागलपुर पुलिस ने उसके परिवार के लोगों को सूचना दी और पति नरेश हरि अपनी बेटियों और पत्नी को लेने के लिए देहरादून पहुंच चुके हैं सभी के प्रयासों से दर-दर भटक रहे इस परिवार को आखिरकार उसका घर मिल ही गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here