Home उत्तराखण्ड उत्तराखंड क्रांति दल ने थराली ने किया जनसंपर्क

उत्तराखंड क्रांति दल ने थराली ने किया जनसंपर्क

297
0
SHARE

स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

थराली।उत्तराखंड कांति दल ने पिंडर घाटी के जनता, जनप्रतिनिधियों एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से राम मंदिर के बजाय इस क्षेत्र में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के लिए पिंडर घाटी की मध्यस्थली थराली में स्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने के लिए चंदा इकट्ठा करने की अपील की हैं।

यूकेडी के चमोली प्रभारी उमेश खण्डूरीं ने कहा है. इस वैज्ञानिक युग में पिंडर की एक लाख से अधिक की आबादी में एक भी अल्ट्रासाउंड मशीन ना होने के कारण यहां के जरूरतमंद लोगों को यहां से 40 से 300 किमी की दूरी पर स्थित कर्णप्रयाग, श्रीनगर, देहरादून,या कुमाऊं मंडल के बड़े अस्पतालों में जानें के लिए मजबूर होना पड़ रहा हैं।कहा कि कई बार समय पर जांच ना हो पाने के कारण कई प्रसवकालीन महिलाओं अथवा अन्य रोगियों की बे समय मौत हो जाना आम बात बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के बजाय पिंडर की मध्यस्थली थराली में स्थापित सीएचसी सेंटर में एक अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए चंदा इकट्ठा किया जाता हैं तो क्षेत्र के कई लोगों को बे समय होने वाली मौत से बचाया जा सकता हैं। उन्होंने यूकेडी के कार्यकर्ताओं से सीएचसी थराली में अल्ट्रासाउड मशीन के लिए चंदा इकट्ठा करने की मुहीम शुरू करने की अपील करते हुए कहा कि इससे बड़ा पुण्य का कार्य और कई नही हो सकता हैं। गुसाईं ने कहा कि इसके लिए वे जल्द ही एक बैठक का आयोजन भी करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी भोपाल सिंह गुसाईं , कस्बी लाल शाह , आकाश पुजारी, धीरेंद्र रावत, संजय जोशी आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here