Home उत्तराखण्ड श्री राम जन्म भूमी मंदिर निर्माण समर्पण अभियान

श्री राम जन्म भूमी मंदिर निर्माण समर्पण अभियान

258
0
SHARE

#श्री_राम_जन्म_भूमी_मंदिर_निर्माण_समर्पण_अभियान# दिनांक 16 जनवरी 2021 अभियान के द्वितीय दिवस में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण अभियान के तहत विकासखंड जोशीमठ के न्याय पंचायत हेलंग व न्याय पंचायत द्विगं- तपोण के धन संग्रह अभियान की शुरुआत पंचकेदार कल्पेश्वर भगवान की पूजा अर्चना करने के साथ ही शुभारंभ किया गया। इस अभियान में उगृम क्षेत्र के सभी ग्राम सभाओं के साथ ही दोनों न्याय पंचायत के कई गांव के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में बरगिडां ग्राम सभा के रामलीला मंच से कई वरिष्ठ जनों को कूपन वितरण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तथा ग्राम पंचायत स्तरों पर श्री राम जन्मभूमि समर्पण रसीदें व कूपन वितरण किए गए। श्री राम जन्मभूमि समर्पण अभियान के इस कार्यक्रम में विभाग संघचालक श्री राजेन्द्र सिंह भंडारी जी, विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य व श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण धन संग्रह अभियान के जिला अभियान प्रमुख अतुल शाह जी, विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष देवी प्रसाद देवली जी, जगदीश प्रसाद सती जी, मोहन चौहान (मोंटी) न्याय पंचायत हेंलग के अभियान प्रमुख जी रघुवीर नेगी जी, श्री राम जन्म भूमि अभियान के जोशीमठ विकासखंड के उपाध्यक्ष मथुरा प्रसाद हटवाल जी, कोषाध्यक्ष हीरा सिंह पवार जी, ग्राम सभा लंगसी के सरपंच नरेंद्र सिंह नेगी जी कल्पक्षेत्र उर्गम के ग्रामवासी के अलावा पड़ोसी गांव से आए हुए वरिष्ठ कार्यकर्ता, मातृशक्ति तथा सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here