सोमवार को चमोली जनपद के जोशीमठ नगर के पैका गांव में एक 70 साल के बुजुर्ग पर गुलदार ने हमला कर दिया था जिसमें मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी उसके बाद स्थानीय लोगों में वन विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश था वन विभाग ने 24 घंटे के अंदर गुलदार को पकड़ने का दावा किया था जिसमें पूरी टीम कामयाबी रही इससे पहले भी गुलदार दो लोगों पर जानलेवा हमला और दो लोगों को गंभीर घायल कर चुका था । एसडीओ बीएल आर्य ने बताया कि गुलदार के हमले के बाद वन विभाग की हरकत में आई और मौके पर गस्त टीम बढ़ाई गई गोविंदघाट रेंज और जोशीमठ रेंज के लगभग 30 एक कर्मियों और 1 अधिकारियों को मौके पर तैनात किया गया सोमवार देर रात लगभग 12:00 बजे वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर घटनास्थल पर ही पिंजरा लगाया बताया जा रहा है कि तलवार को लगभग 9:30 बजे आदमखोर गुलदार पिंजरे में कैद हुआ
विभाग के अधिकारियों के अनुसार सोमवार देर रात को पिंजरे के पास एक बकरी को बांधा गया जिसे मारने के लिए गुलदार पिंजरे के पास पहुंचा लेकिन वह कैद ना हो सका लेकिन मंगलवार सुबह एक बार फिर से उसी बकरी को खाने के लिए जब गुलदार पिंजरे के पास आया तो अचानक पिंजरे में जा घुसा और कैद हो गया
जोशीमठ नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पवार का कहना है कि
गुलदार के पिंजरे में कैद होने के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है इसी गुलदार ने क्षेत्र में 2 लोगों पर जानलेवा हमला किया है जबकि 2 लोगों को घायल भी किया था जोशीमठ नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि इस गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल था जिससे अब थोड़ी राहत मिली है
I ɡo to seee day-to-daʏ a few sites and blogs to read articles, except this website
offers feature based posts. http://soho1015.ooi.kr/info/2459027
I’d like to find out more? I’d care to find out
more details.