Home उत्तराखण्ड पिंजरे में कैद हुआ आदमखोर गुलदार

पिंजरे में कैद हुआ आदमखोर गुलदार

574
2
SHARE

सोमवार को चमोली जनपद के जोशीमठ नगर के पैका गांव में एक 70 साल के बुजुर्ग पर गुलदार ने हमला कर दिया था जिसमें मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी उसके बाद स्थानीय लोगों में वन विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश था वन विभाग ने 24 घंटे के अंदर गुलदार को पकड़ने का दावा किया था जिसमें पूरी टीम कामयाबी रही इससे पहले भी गुलदार दो लोगों पर जानलेवा हमला और दो लोगों को गंभीर घायल कर चुका था । एसडीओ बीएल आर्य ने बताया कि गुलदार के हमले के बाद वन विभाग की हरकत में आई और मौके पर गस्त टीम बढ़ाई गई गोविंदघाट रेंज और जोशीमठ रेंज के लगभग 30 एक कर्मियों और 1 अधिकारियों को मौके पर तैनात किया गया सोमवार देर रात लगभग 12:00 बजे वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर घटनास्थल पर ही पिंजरा लगाया बताया जा रहा है कि तलवार को लगभग 9:30 बजे आदमखोर गुलदार पिंजरे में कैद हुआ
विभाग के अधिकारियों के अनुसार सोमवार देर रात को पिंजरे के पास एक बकरी को बांधा गया जिसे मारने के लिए गुलदार पिंजरे के पास पहुंचा लेकिन वह कैद ना हो सका लेकिन मंगलवार सुबह एक बार फिर से उसी बकरी को खाने के लिए जब गुलदार पिंजरे के पास आया तो अचानक पिंजरे में जा घुसा और कैद हो गया

जोशीमठ नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पवार का कहना है कि
गुलदार के पिंजरे में कैद होने के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है इसी गुलदार ने क्षेत्र में 2 लोगों पर जानलेवा हमला किया है जबकि 2 लोगों को घायल भी किया था जोशीमठ नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि इस गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल था जिससे अब थोड़ी राहत मिली है

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here