Home उत्तराखण्ड कल बंद हो गए शीतकाल के लिए भगवान बद्री विशाल के कपाट

कल बंद हो गए शीतकाल के लिए भगवान बद्री विशाल के कपाट

252
0
SHARE

श्री बदरीनाथ धाम शीतकाल हेतु कपाट बंद होने का कार्यक्रम एवं पंच पूजाएं।

श्री बदरीनाथ धाम कपाट बंद होने की तिथि 19 नवंबर बृहस्पतिवार शाम 3.35 बजे।

पंच पूजाएं
*15 नवंबर रविवार श्री गणेश जी के कपाट पूजा-अर्चना के बाद बंद हुए। रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल पुजारी, देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी- कर्मचारी रहे मौजूद।

*16 नवंबर सोमवार आदिकेदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद होंगे।

*17 नवंबर मंगलवार खडग पुस्तक पूजा। वेद ऋचाओं का वाचन बंद।

*18 नवंबर बुद्धवार महालक्ष्मी पूजन हो रहा आज

19 नवंबर बृहस्पतिवार विभिन्न धार्मिक रस्मों के साथ शाम 3 बजकर 35 मिनट शीतकाल हेतु भगवान बदरीविशाल के कपाट शीतकाल हेतु बंद।

*20 नवंबर शुक्रवार प्रात:9.30 बजे श्री उद्धव जी श्री कुबेर जी का पांडुकेश्वर एवं रावल जी सहित आदि गुरू शंकराचार्य जी की गद्दी श्री योगध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर होते हुए जोशीमठ हेतु प्रस्थान।

*21 नवंबर 10 बजे प्रात: शनिवार श्री योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर से आदि गुरू शंकराचार्य जी की गद्दी श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ आगमन।

* श्री योगध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर एवं श्री नृसिंह मंदिर में पूर्व पंरपरानुसार शीतकालीन पूजा-अर्चना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here