-नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग पर काण्डई पुल के पास एक कार हुई दुर्घटना ग्रस्त।चालक हुआ घायल।बाकी कार सवार सुरक्षित।
सोमवार को शायं लगभग पांच बजे के करीब नंदप्रयाग की ओर से घाट के लिए जा रहीं एक कार संख्या UK07-BQ-8191 ठीक काण्डई बाजार से कुछ ही आगे निकलकर अपना नियंत्रण खोकर नीचे की सडक पर जा गिरी।जिसमें कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।परंतु गनीमत रही कि यह दुर्घटना इस स्थान पर हुई।अगर इससे थोडा आगे या पीछे यह दुर्घटना घटती तो बडा हादसे के रूप मे सामने आ सकता था।
बताया जा रहा है कि कार में सभी लोग एक ही परिवार के थे।जो कि एक शादी समारोह से वापस नंदप्रयाग की तरफ से अपने गांव नारंगी घाट लौट रहे थे।कार में कार चालक की 63 वर्षीय मां काश्मीरा देवी,एक लगभग तीन साल की उसकी बालिका और नारंगी गांव के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेमलाल भी सवार थे।जो सभी इस हादसे में सुरक्षित बताये जा रहे हैं।घायल चालक मनोजलाल को घाट से पुलिस के जवानों के पहुचने से पहले ही परिजन निजी वाहन से मौके से ही गोपेश्वर अस्पताल इलाज के लिए ले गये है।स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दूसरी सडक पर जा गिरी कार को खडा कर एक किनारे खडी कर दिया गया है।