Home उत्तराखण्ड आज होगा डोबरा-चांठी पुल पर वाहनों की लोड़ टेस्टिंग का ट्रायल

आज होगा डोबरा-चांठी पुल पर वाहनों की लोड़ टेस्टिंग का ट्रायल

312
0
SHARE

कोरियन कंसल्टेंट जैकी किम के निर्देशन में होगी ट्रायलिंग

नई टिहरी। रविवार को बांध प्रभावित क्षेत्र प्रतापनगर के लोगों के लिए बहुत बड़ा दिन साबित होने वाला है। लंबे इंतजार के बाद डोबरा-चांठी पुल पर वाहनों का ट्रायल शुरू किया जा रहा है आज रविवार सुबह सात बजे से कोरियाई कंसलटेंट जैकी किम की निगरानी में पुल के ऊपर वाहनों का ट्रायल (लोड टेस्टिंग) किया जा रहा है। लोड टेस्टिंग सफल होने पर कंसलटेंट सरकार को फाइनल रिपोर्ट सौंपेंगे। इसके बाद ही सरकार वाहनों वाहनों की आवाजाही शुरू होगी।
बता दें कि टिहरी बांध की झील बनने के बाद वर्ष 2006 से डोबरा-चांठी में प्रतापनगर और उत्तरकाशी जिले के गाजणा पट्टी के करीब दो लाख आबादी को झील के आरपार जाने के लिए बन रहे पुल पर रविवार को कोरियाई कंसलटेंट योसिन कारपोरेशन के इंजीनियर जैकी किम की मौजूदगी में वाहनों का ट्रायल किया जाएगा। लोनिवि ईई/प्रोजेक्ट मैनेजर एसएस मखलोगा ने बताया कि सुबह सात बजे से वाहनों का ट्रायल शुरू होगा। इस दौरान चार-पांच घंटे करीब 15 टन के वजन 14 वाहनों को पुल के ऊपर दोनों तरफ से खड़ा किया जाएगा। लोड टेस्टिंग, विंड प्रेशर के साथ वाहनों को आरपार करवाया जाएगा। उम्मीद है कि 14 सालों से पुल का सपना देख रहे प्रतापनगरवासियों को जल्द पुल की सौगत मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here