स्थान / थराली
रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
थराली।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में बुखार की जांच के लिए आए युवक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद यहां सीएचसी में हड़कंप मच गया हैं। इस चिकित्सालय के चिकित्सक सहित तीन चिकित्सा कर्मीयों ने तीन दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में जाने का निर्णय लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 अगस्त को सुना गांव का एक युवक देहरादून से लौटा था। युवक को बीते दिन से बुखार एवं सर्दी जुकाम की शिकायत हो रही थी, जिस पर युवक अपने स्वास्थ्य जांच के लिए सीएससी थराली पहुंचा। जहां पर चिकित्सा प्रभारी डॉ नवनीत चौधरी ने युवक में कोरोना जैसे लक्षण पाए जाने पर उनके द्वारा एंटीजन टेस्ट कराया गया, जिसमें युवक कोरोना पॉजिटिव निकला ।
बाद मे परिजनों को बुलाया गया ,जिसमें युवक के पिता की भी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई । दोनों को आइसोलेशन सेंटर गोपेश्वर भेजा जा रहा है। सीएससी प्रभारी डॉ नवनीत ने बताया कि युवक के परीक्षण के दौरान वे स्वयं एवं लैब टेक्नीशियन एव अस्पताल का एक वार्ड बॉय भी प्रत्यक्ष रूप से युवक के संपर्क में आ गए हैं। जिसके चलते तीनों ने स्वयं को सेल्फ आइसोलेट करने का निर्णय लिया है।
Excellent post but I was wanting to know if you could write a litte more on this subject?
I’d be very thankful if you could elaborate a little bit more.
Bless you!