Home उत्तराखण्ड जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी भण्डारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी भण्डारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

249
0
SHARE

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी भण्डारी  ने विकासखण्ड जोशीमठ के सूक्की, भल्लागांव, रैणी चक सुभाई, रेणी आदि दूरस्थ गांवों में जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए, ग्रामीणों को कोविड-19 महामारी बीमारी से बचने के लिए सुरक्षित व सावधानियां बरतने के लिए महिला मंगल दलों को मास्क, थर्मामीटर मशीन(थर्मल स्क्रीनिंग मशीन) दवाई छिडकाव की स्प्रे मशीनें, फिनाइल, बिलिचिंग पाउडर, छिडकाव दवाईया का वितरण किया गया। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उनके साथ श्री शैलेन्द्र पंवार अध्यक्ष नगरपालिका जोशीमठ, हरीश परमार प्रमुख जोशीमठ, प्रकाश रावत पूर्व प्रमुख जोशीमठ, दिगम्बर सिंह रावत प्रधान डुंग्री, मीना डिमरी, हरेन्द्रसिहं राणा महामंत्री ब्लाक कांग्रेस कमेटी जोशीमठ, यशपाल डुंगरियाल, प्रधान भल्लागांव लक्ष्मण सिंह, प्रधान रैणी श्रीमती शोभा देवी, प्रधान रैणी चक सुभाई भवान सिंह, प्रदीप भण्डारी, मातवर सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह, सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here