Home उत्तराखण्ड बैकुंठ धाम में कोरोना से बचाव के लिए आयुष रक्षा किट का...

बैकुंठ धाम में कोरोना से बचाव के लिए आयुष रक्षा किट का वितरण

590
2
SHARE

बद्रीनाथ मंदिर समिति/देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारियों को रक्षा किट वितरित कर किया शुभारंभ

इम्यूनिटी पावर (प्रतिरोधक क्षमता) बढाने के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सालय बद्रीनाथ द्वारा आयुष मंत्रालय उत्तराखंड सरकार की ओर से किया रक्षा किट का वितरण
पूरे बद्रीनाथ धाम में कर्मचारियों और स्थानीय लोगों को वितरित की जायेगी कोरोना से बचाव के लिए आयुष रक्षा किट ..

बद्रीनाथ!

बद्रीनाथ धाम में अपनी सेवाएं दे रहें देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारियों को कोरोना से बचाव और प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सालय बद्रीनाथ द्वारा आयुष मंत्रालय उत्तराखंड सरकार की ओर से रक्षा किट का वितरण कर शुभारम्भ किया जायेगा। जिसके बाद पूरे बद्रीनाथ धाम में कार्यरत विभिन्न विभागों के कर्मचारियों और अन्य लोगो को भी रक्षा किट का वितरण किया जायेगा। आयुर्वेदिक चिकित्सालय बद्रीनाथ धाम के प्रभारी गोविंद सिंह राणा नें बताया की आज से बद्रीनाथ धाम में देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारियों को कोरोना से बचाव और प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए रक्षा किट वितरित की गयी जिसमें अश्वगंधा क्वाथ, चूर्ण, अश्वगंधा बट्टी, ससंमन बट्टी औषधियों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल, अपर धर्माधिकारी सत्य प्रकाश चमोली, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, मंदिर सहायक अधिकारी राजेन्द्र चौहान, पीआरओ संजय भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता अतुल शाह, आयुर्वेदिक चिकित्सालय बद्रीनाथ के गोविन्द सिंह राणा, कमल सिंह बिष्ट, कृपाल सिंह सनवाल, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट सहित अन्य लोगो मौजूद थे। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए रक्षा किट का वितरण किया गया।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here