Home उत्तराखण्ड घाटे में चल रही उत्तराखण्ड परिवहन सेवा

घाटे में चल रही उत्तराखण्ड परिवहन सेवा

287
0
SHARE

स्थान- टनकपुर- चम्पावत।
रिपोर्ट- ।दीपक भारद्वाज

कोरोना संक्रमण की वजह से जंहा पूरे देश में ट्रांसपोर्ट सेक्टर घाटे में चल रहा है। वही उत्तराखण्ड परिवहन निगम का हाल भी कोविड-19 के चलते बुरा हाल है। वर्तमान में टनकपुर डिपो की अगर बात करे तो दस से बारह लोकल बस सेवाएं राज्य सरकार के निर्देश पर संचालित की जा रही है। जिनसे रोज मात्र चालीस से हजार रुपये की आमदनी हो पा रही है। स्वयं रोडवेज टनकपुर के एआरएम जंहा इसे घाटे का सौदा बता रहे है। वही बसों को पूरे राज्य में या राज्य से बाहर अन्य राज्यो में चलाने की अनुमति मिलने के बाद ही स्थिति के सही होने की बात कह रहे है।

वीओ- एआरएम रोडवेज टनकपुर डिपो के अनुसार जंहा मार्च में लॉक डॉउन के बाद टनकपुर डिपो की बस सेवाओ को बंद कर दिया गया था। जबकि उसी समय सीजन होने की वजह से अस्सी बसे संचालित होने से डिपो को रोज 14 से 15 लाख की इनकम हो रही थी। वही बाद में अनलॉक वन में कुछ लोकल सेवाओ को चलाने के निर्देश के बाद दस से बारह बस सेवाओ को संचालित किया जा रहा है। जिनसे डिपो को होने वाली इनकम बेहद कम होने की वजह से घाटे की स्थिति है। फिलहाल टनकपुर डिपो की बसों को राज्य व राज्य से बाहर चलने पर ही स्थिति सही हो सकती है। जिस कारण टनकपुर डिपो घाटे में चल रहा है। जिसके चलते कर्मचारियों की तनख्वाह देने में भी भारी दिक्कत आ रही है।

बाइट- कृष्ण सिंह राणा एआरएम टनकपुर रोडवेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here