Home उत्तराखण्ड कोरोना संकट के बाद उत्तराखण्ड के ट्रैकिंग रूट खोलने की तैयारी

कोरोना संकट के बाद उत्तराखण्ड के ट्रैकिंग रूट खोलने की तैयारी

322
0
SHARE

रिपोर्ट – गिरीश चंदोला 

कोरोना संकट के बाद क्षेत्र के दर्जनों ट्रैकिंग रूट खोलने की तैयारी शुरू हो गई है,नंदादेवी नेशनल पार्क के बर्फ जॉन में है दो दर्जन ट्रैक,
एडवेंचर टूर ऑप्रेटर एसोशिएसन जोशीमठ की पहल पर NDNP प्रशासन फॉरेस्ट गाईड लाईन बनाने में जुटा,ट्रैक रूट खोलने की अनुमति को लेकर एडवेंचर एसोशिएसन जोशीमठ के अध्यक्ष विवेक पंवार और सचिव संतोष सिंह मिले उपवन संरक्षक नंदादेवी नेशनल पार्क जोशीमठ से,6माह से कोरोना काल शुरू होने के कारण क्षेत्र के खूबसूरत ट्रैकिंग डिस्टिनेशनों में सैरसपाटा करना था

 प्रतिबंधित,एडवेंचर एसोशिएसन जोशीमठ के सचिव संतोष सिंह ने बताया की DFO नंदादेवी से अब कोरोना संकट के बाद धीरे धीरे कोविड 19के नियमो को ध्यान में रखते हुए छेत्र के ट्रैक रूट खोलने की अनुमति बावत बात हुई है, और DFO नंदादेवी से सकारात्मक जवाब मिला है,अब ट्रैकर अपना सत्यापन करा कर कोविद् 19 नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के साथ अन्य जरूरी कोरोना नियमो को फॉलो करने के बाद स्थानीय टूर ऑप्रेटरों से ट्रैक के लिए संपर्क कर सकता है,कहा की जल्द पार्क प्रशासन फॉरेस्ट गाईडलाइन बनाकर इसकी एक रिपोर्ट कॉपी एसोशिएसन को देगा।

फिलहाल NDBR के तहत आने वाले प्रकृति पर्यटन स्थलों की सैर के लिए कोविद् 19 के नियमो के अनुपालन के साथ ऑप्रेटरों को ट्रैकिंग की अनुमति की राह खुल गई है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here