चमोली जनपद में लगातार हो रही बारिश के बाद अब एसडीआरएफ एनडीआरएफ टीम ने मोर्चा संभाल लिया है चमोली जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य आरंभ कर रही है चमोली जनपद के विभिन्न विकास खंडों में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को तैनात कर दिया गया है जिला मुख्यालय के पास भूस्खलन होने के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची या एक मकान में मलवा घुसकर 5 मवेशी जमी दो सो गए थे ग्रामीणों का सामान बर्बाद हो गया था एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर राहत एवं बचाव कार्य किया
It’s amazing in favor of me to have a web page, which is good in favor of
my knowledge. thanks admin
All the crypto payouts are processed quickly right here
annd there are no charges tto be conncerned about.
Take a look at my webpage :: Joe2006.Com