स्थान-सितारगंज।
रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज
सितारगंज पर कहर बनकर टूट रहा है कोरोना। लगातार बढ़ती जा रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या। लोगों का आपसी संपर्क न टूटने की वजह से लंबी होती जा रही है कोरोना चैन।
सितारगंज, आज फिर बड़ी संख्या में सामने आए कोरोना संक्रमितों के मामले। क्षेत्र में 35 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसमे 15 लोग ग्राम कन्टेनमेंट जॉन सिद्धानवदिया के निवासी है जहां एक पॉजिटिव आये पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी के संपर्क में आने से यह सभी 15 लोग संक्रमित आये है अन्य सभी सितारगंज नगर से संबंधित है जिनमे 3 महिला अस्पताल के कर्मचारी 3 आशा वर्कर , 7 लोगों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री के आधार पर सैंपलिंग की गई थी जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है वहीं नगर के वार्ड नंबर 6 में एक आशा कार्यकत्री के संपर्क में आये 5 लोग भी पॉजिटिव आये है जबकि 2 लोग ब्लू क्लिनिक में कार्यरत है
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लंबे समय तक कोरोना से अछूते रहे सितारगंज पर अब कोरोना कहर बनकर टूट रहा है बड़ी संख्या में लगातार सामने आ रहे है कोरोना संक्रमण के मामले।
I like the valuable information you supply on your articles.
I’ll bookmark your weblog and check again right here frequently.
I am slightly certain I will be informed lots of new stuff proper here!
Best of luck for the next!