चमोली में विराजमान भगवान रुद्रनाथ के मंदिर में सावन मास के दर्शन के लिए सैकड़ों तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से ही यहां पर भगवान रुद्रनाथ की पूजा के लिए लोग पहुंच रहे हैं कोरोना संक्रमण के मध्य नजर इस बार देश के अन्य राज्यों के तीर्थ यात्रियों को यात्रा पर ना आने की सलाह दी गई है लेकिन उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड राज्य के जिलों के लिए यात्रा को खोल दिया था जिसके मद्देनजर बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री और रूद्र नाथ की यात्रा इन दिनों सुचारू तौर पर चल रही है सैकड़ों की संख्या में तीर्थयात्री दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं सावन मास में रुद्रनाथ और केदारनाथ की यात्रा भगवान शिव शंकर के दर्शनों के लिए की जाती है जिसका अलग ही पुण्य प्राप्त होता है जो भी बात तो सावन मास में केदारनाथ और रात में भगवान शिव का जलाभिषेक करता है उसके सारे दुख दर्द दूर हो जाते हैं
वहीं दूसरी तरफ सुंदर बुग्यालों में लोग अपने अपने फूलों में कुदरत के नजारों को भी कैद कर रहे हैं तो ताली ताल में फोटो खिंचवा कर रुद्रनाथ ट्रैक का आनंद भी ले रहे हैं रुद्रनाथ ट्रैक ऊर्गम घाटी से भी किया जा सकता है और गोपेश्वर जिला मुख्यालय से होकर भी रुद्रनाथ धाम की यात्रा सरलता से की जा सकती है
Asking questions are truly pleasant thing if you are not understanding something fully, except
this paragraph gives good understanding yet.