Home उत्तराखण्ड सितारगंज के गांव पटिया बिष्टि में टीड्डी दल पहुचा किसानों में...

सितारगंज के गांव पटिया बिष्टि में टीड्डी दल पहुचा किसानों में हड़कंप मचा

892
1
SHARE

सितारगंज(17 जुलाई) सितारगंज क्षेत्र के गांव पटिया,बिष्टि में टिड्डी दल देखे जाने को लेकर क्षेत्र के किसान हुए परेशान।बताया जा रहा है कि यूपी बॉडर एरिया से टिड्डी दल उत्तराखंड में कर रहा है प्रवेश।बताया जा रहा है कि खटीमा क्षेत्र से टिड्डियों का दल सितारगंज क्षेत्र में प्रवेश कर गया है। शाम के वक्त पटिया व बिष्टि गांव के आस-पास बड़ी संख्या में टिड्डियां उड़ती हुई देखी गयी है।जिससे क्षेत्र के किसान परेशान हो गए है।क्योंकि कृषि विभाग सितारगंज के केसी पंत द्वारा बताया गया है कि टिड्डी दल रात को ही हरी फसल पर बैठता है।और कुछ देर में ही सब पोधो के पत्तो को चट कर जाता है।उनके द्वारा बताया गया है कि बाग बगीचों में व फसलो के आसपास धुंआ करे या कीट नाशक दवाइयों का छिड़काव करें या फिर गंद वाली दवा का छिड़काव करें।किसान भाई तेज आवाज वाली वस्तुओं को बजाकर भी टिड्डियों को भगाया जा सकता है।इससे टिड्डी दल फसल पर नही बैठेगा।ओर उड़ते हुए निकल जायेगा।

 

आपको बताते चलें कि पाकिस्तान से चलने वाला टिड्डियों का दल आ पहुंचा सितारगंज के निकट बिष्ट पटिया में वहीं पर उपस्थित एक डॉक्टर साहब ने बताया टीडीयो का यह दल लगभग 6:00 बजे के समय पटिया ग्राम में देखने को मिला लेकिन जानकारी कुछ इस तरह भी प्राप्त हुई कि यहां आने से पहले पीछे वाले गांव में टिड्डियों के द्वारा 5 एकड़ खेती नष्ट कर दी गई खेती को बचाने के लिए ग्राम वासियों एवं किसानों ने हल्ला गुल्ला मचाया टैक्टर चलाएं और टिड्डियों को भगाने का एक दूसरे का भरपूर सहयोग किया शोर मचा कर ग्राम वासियों ने टिड्डियों को भगा दिया

1 COMMENT

  1. If some one desires expert view on the topic of
    blogging and site-building then i propose him/her to pay a visit
    this weblog, Keep up the good work.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here