स्थान सितारगंज उधम सिंह नगर
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज
एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था शक्तिफार्म सचिव श्रीवास पाल सदस्य विजय चन्द के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से उत्तराखंड सरकार से शक्तिफार्म प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पर्याप्त डॉक्टरों की तत्काल नियुक्ति एवं एम्बुलेंस सेवा चालू करने के लिए संस्था पदाधिकारियों ने सितारगंज तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी के द्वारा उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजा
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था शक्तिफार्म सहप्रभारी गोविन्द देवनाथ कोषाध्यक्ष शंकर चौधरी ने संयुक्त रूप कहा की कई वर्षों से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शक्तिफार्म में कई डॉक्टरों के पद अभी तक खाली पड़े जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को अस्पताल में प्राप्त डॉक्टरों के न होने की कारण से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जबकि गरीब मरीज सरकारी अस्पतालों में बड़े आस के साथ आता है कि उसका इलाज सरकारी अस्पताल में बहुत कम खर्च में हो जाएगा लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शक्तिफार्म में डॉक्टरों और एम्बुलेंस का न होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण विषय है क्योंकि मरीजों के साथ साथ गर्भवती महिला को दूसरे अस्पताल में रैफर करना पड़ता जिस कारण से गर्भवती महिलाओं को व उनके परिजनो को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिससे जच्चा बच्चा को जान का खतरा बना रहता हैं इस विषय को उत्तराखण्ड सरकार तत्काल संज्ञान में लेकर शक्तिफार्म प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में खाली पड़े डॉक्टरों के पदों में तत्काल डॉक्टरों की नियुक्ति कर एम्बुलेंस सेवा भी तुरन्त चालू करें जिससे अस्पताल में आने वाले आसपास के मरीजों व गर्भवती महिलाओं को राहत मिल सके जिससे सभी मरीज स्वस्थ होकर अपने जीवन को खुशहाल बना सके
The slots at Black Bear are great for gamblers regardless
of your bankroll.
Feeel fee to visut my web-site 토토사이트