Home उत्तराखण्ड यज्ञ से होगी सूर्य ग्रहण में शांति।

यज्ञ से होगी सूर्य ग्रहण में शांति।

275
0
SHARE

स्थान सितारगंज उधम सिंह नगर उत्तराखंड
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज

सितारगंज सनातन धर्म मन्दिर में सूर्य ग्रहण की शांति के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ अनुष्ठान में मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस का भी हुआ पालन ।

सूर्य ग्रहण एक तरह का ग्रहण है जब चन्द्रमा, पृथ्वी और सूर्य के मध्य से होकर गुजरता है तथा पृथ्वी से देखने पर सूर्य पूर्ण अथवा आंशिक रूप से चन्द्रमा द्वारा आच्छादित होता है। … फिर वह सूरज की कुछ या सारी रोशनी रोक लेता है जिससे धरती पर साया फैल जाता है। इस घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है।
पूर्ण सूर्य ग्रहण उस समय होता है जब चन्द्रमा पृथ्वी के काफ़ी पास रहते हुए पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाता है और चन्द्रमा पूरी तरह से पृ्थ्वी को अपने छाया क्षेत्र में ले ले फलस्वरूप सूर्य का प्रकाश पृ्थ्वी तक पहुँच नहीं पाता है और पृ्थ्वी पर अंधकार जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है तब पृथ्वी पर पूरा सूर्य दिखाई नहीं देता …ऐसी स्थित में यज्ञ का आयोजन कर श्रद्धालुओं ने ग्रहण की शांति की प्रार्थना की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here