Home उत्तराखण्ड आशा कार्यकत्रियों ने सर्विलांस डियूटी न करने को लेकर ज्ञापन।

आशा कार्यकत्रियों ने सर्विलांस डियूटी न करने को लेकर ज्ञापन।

398
0
SHARE

स्थान-सितारगंज ऊधमसिंहनगर।
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज

सितारगंज की आशा कार्यकत्रियों ने अपने उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौपकर कोरोना महामारी में सर्विलांस डियूटी करने से किया इनकार। उनका कहना था कि सरकार द्वारा अभी तक आशा कार्यकत्रियों को पिछला मानदेय भी नही गया है दिया। और बगैर मानदेय दिए ही सरकार द्वारा अब एक्टिव सर्विलांस डियूटी गयी है आशा कार्यकत्रियों पर थोपी। वही आशा कार्यकत्रियों का सरकार स्वास्थ्य का भी नही रख रही ख्याल।

सितारगंज क्षेत्र की आशा कार्यकत्रियों ने स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौपकर कहा है कि कोरोना महामारी में लगातार आशा कार्यकत्रियों द्वारा घर-2 जाकर लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट दी जा रही है।लेकिन सरकार द्वारा अब आशा कार्यकत्रियों के ऊपर एक नयी एक्टिव सर्विलांस डियूटी थोप दी गयी है।जिसमे घर-2 जाकर हर एक बीमार के सैम्पलो को लेकर रोजाना रिपोर्ट देनी होगी।एक तरफ तो सरकार आशा कार्यकत्रियों को पिछला मानदेय नही दे रही है।और बगैर पैसे के आशा कार्यकत्रिया कैसे कार्य करेगी।वही सरकार आशा कार्यकत्रियों की सुरक्षा का भी कोई इंतजाम नही कर है।ऐसे में हमारा परिवार भी खतरे में आ सकता है।ओर न ही सरकार आगे मानदेय देने का कोई इंतजाम कर रही है।ऐसे में कोरोना महामारी के चलते आशा कार्यकत्रिया अपनी जान जोखिम में नही डाल सकती। इसीको लेकर हमने ज्ञापन देकर ऐसे जोखिम भरे काम को करने से मना किया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here