Home उत्तराखण्ड वन विभाग की टीम ने लगाए ग्रामीणों पर बदसलूकी के आरोप

वन विभाग की टीम ने लगाए ग्रामीणों पर बदसलूकी के आरोप

381
0
SHARE

5 जून को फूलों की घाटी और हेमकुंड साहिब के ट्रैक पर गश्त करने जा रही वन विभाग की टीम को पुलना के पास ग्रामीणों ने रास्ते में ही रोक दिया उसके बाद दोनों पक्षों में विवाद होने लगा वन विभाग के बीट अधिकारी ने पूरे गांव वालों के खिलाफ गोविंदघाट थाने में लिखित शिकायत दर्ज कर दी है वन विभाग के गोविंदघाट बीट अधिकारी मनोज उनियाल का कहना है कि ग्रामीणों ने कोरोना वायरस के संक्रमण का हवाला देते हुए वन विभाग की टीम को गांव के पास से नहीं गुजरने दिया । जबकि केंद्र सरकार की गाइडलाइन अनुसार वन विभाग की टीम को उनके क्षेत्र में जाने की पूरी अनुमति दी गई है लेकिन ग्रामीणों को इसकी पूरी जानकारी ना होने के कारण वन विभाग के 10 कर्मचारियों को ग्रामीणों ने रेंज क्षेत्र में गश्त करने के लिए रोक दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here