Home उत्तराखण्ड ग्रामीणों को बांटी सेनेटाइजिंग किट

ग्रामीणों को बांटी सेनेटाइजिंग किट

292
0
SHARE

स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

थराली विकासखण्ड के चौण्डा ग्राम पंचायत में कृषि विभाग थराली ने ग्रामीणों को कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए मास्क और सेनेटाइजिंग किट का वितरण किया ,थराली विधायक मुन्नी देवी शाह के नेतृत्व में कृषि अधिकारी आनंद गोस्वामी ने ग्रामीणों को कृषि रासायनिक उर्वरक सहित मास्क,साबुन,सेनेटाइजर बाँटे इसके साथ ही ग्रामीणों को कृषि सम्बन्धी जानकारी के साथ साथ कोरोना से बचाव की भी जानकारी दी गयी ,
थराली विधायक मुन्नी देवी शाह ने कार्यक्रम के दौरान लोगो से इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने ,बार बार हाथ धोने,भीड़ से बचने और सामाजिक दूरी का पालन करने की भी अपील की वहीं विधायक मुन्नी देवी शाह ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए ग्रामीणों से प्रवासियों की देखभाल और उनकी हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया ,क्षेत्रीय विधायक ने कोरोना संकट में ग्राम प्रधानों की जिम्मेदारी की भी सराहना की उन्होंने कहा कि इन विषम परिस्थितियों में ग्राम प्रधानों द्वारा किये जा रहे कार्य और कोरेंटाइन सेंटरों पर प्रवासियों की व्यवस्थाओं का जिम्मा प्रधानों के कंधों पर है जिसे वे बखूबी निभा रहे हैं कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग थराली की टीम और भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे इस अवसर पर सुरेंद्र फर्स्वाण, संजीव बुटोला, राकेश भारद्वाज ,मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह ,कमलेश सती ,आदि लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here