Home उत्तराखण्ड थराली में भी शुरू हुई सैम्पलिंग

थराली में भी शुरू हुई सैम्पलिंग

316
0
SHARE

स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

प्रवासियों के लगातार उत्तराखंड वापसी के बाद कोरोना के मामलों में भी लगातार इजाफा हुआ है,प्रवासियों के साथ ही कोरोना पहाड़ भी पहुंच गया जिसके बाद सरकार और प्रशासन की मुश्किलें और चुनोतियां भी बढ़ गयी है ,थराली विकासखण्ड के देवलग्वाड़ कुलसारी में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जहां कोरेंटाइन सेंटर में रह रहे 9 लोगो को कर्णप्रयाग लेजाकर आइसोलेट किया गया है।

वहीं इनके संपर्क में आये आठ लोगो को भी राजकीय इंटर कॉलेज कुलसारी में कोरेंटाइन किया गया है ,बाजार क्षेत्र में भी व्यापारियों ने आपसी सहमति के बाद अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे
तो वहीं अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्साप्रभारी डॉ नवनीत चौधरी के नेतृत्व में कुलसारी में रह रहे आठो लोगो के सैम्पल लिए गए जिसके बाद तहसील प्रशासन ने 7 लोगो को भराणीसैंण भेज दिया, एक व्यक्ति को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। प्रशासन ने बताया कि इस व्यक्ति को होम कोरेटाइम इसलिए किया गया है क्योंकि इसकी पत्नी प्रेग्नेंट है जिसके चलते उस व्यक्ति को हम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है

7 लोगो को संस्थागत कोरेंटाइन किया गया

वहीं डॉ नवनीत चौधरी ने बताया कि आज से सैम्पलिंग की शुरुआत कुलसारी से की गई है इसके बाद प्रत्येक गांव में कोरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगो के सैम्पल आवश्यक रूप से लिये जाएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here