Home उत्तराखण्ड जोशीमठ विकासखंड में तेज मूसलाधार बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि

जोशीमठ विकासखंड में तेज मूसलाधार बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि

358
0
SHARE

जोशीमठ विकासखंड में अचानक दोपहर के बाद शनिवार को मौसम बदला और तेज मूसलाधार बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो गई यहां नीति घाटी उरगम घाटी आदि जगहों पर भारी ओलावृष्टि होने से किसानों की पूरी फसलें बर्बाद हो गई सबसे अधिक नुकसान बागवानी करने वाले किसानों का हुआ है यहां अलग-अलग प्रकार के सेब के पेड़ों पर इन दिनों सेब लगे हुए थे भारी ओलावृष्टि से सेब की फसल भी बर्बाद हो गई इसके अलावा आलू की फसल के साथ-साथ गेहूं की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है स्थानीय किसान गोपाल रतूड़ी, चंडी प्रसाद , लक्ष्मण प्रसाद रतूड़ी, बचन सिंह नेगी कुशलानंद रतूड़ी, दीपक प्रसाद,अमित ,विनोद सकलानी ने बताया कि शनिवार को अचानक दोपहर के बाद मौसम बदला और तेज बारिश के साथ साथ भारी ओलावृष्टि से उनकी खेतों में बोई गई फसलों पूर्ण तरीके से बर्बाद हो गई । जोशीमठ विकासखंड के लाता मलारी सुनील, औली, पर सारी बड़ागांव, मेरग, आदि गांव में भारी नुकसान हुआ है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here