Home Uncategorized बैंड,बाजा,लाईट,बग्गी यूनियन ने दिया ज्ञापन।

बैंड,बाजा,लाईट,बग्गी यूनियन ने दिया ज्ञापन।

510
2
SHARE

स्थान-सितारगंज ऊधमसिंहनगर।
रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज

सितारगंज के बैंड,बाजा,लाईट,बग्गी यूनियन के दर्जनों व्यवसाईयो ने कोरोना महामारी से बचने को लेकर हुए लॉक डॉउन के चलते आयी दैवीय आपदा में अपने सारे कामकाज ठप्प होने पर सरकार से विशेष आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपा उपजिलाधिकारी सितारगंज को।उनका कहना था कि इस आपदा में शादी समारोह का सारा सीजन खत्म हो गया आज उनके परिवार भुखमरी की कगार पर गए है आ ऐसे में उनकी सरकार करे मदद।

सितारगंज के बैंड,बाजा,लाईट,बग्गी यूनियन के दर्जनों व्यवसाईयों ने उपजिलाधिकारी सितारगंज कार्यालय पहुँचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी विवेक प्रकाश को सौपकर कहा है। कि सितारगंज में इस व्यवसाय से हजारों लोग जुड़े है।लेकिन इस आपदा के चलते बेंड,बाजा,लाईट,बग्गी व्यवसाय से जुड़े लोगों के परिवार भुखमरी की कगार पर आ गए है।क्योकि शादी समारोह पर लॉक डॉउन के चलते सरकार द्वारा रोक लगी हुई है।ओर अप्रैल से लेकर मई जून तक का हमारा सीजन था जो लॉक डॉउन के चलते खत्म हो रहा है।और जो हमारी बुकिंग थी वह भी सब केंसिल हो चुकी है।ऐसे में हमारा सारा व्यापार चौपट हो चुका है।और हमारे परिवार भुखमरी की कगार पर आ गए है। हमारी सरकार से मांग है कि इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को सरकार विशेष आर्थिक सहायता दे।जिससे कि हमारे परिवार भी पल सके।

 

2 COMMENTS

  1. When I originally commented I clicked the “Notify me when new comments are added” checkbox and now
    each time a comment is added I get three emails with the same comment.
    Is there any way you can remove me from that service?

    Thank you!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here