Home उत्तराखण्ड शक्तिफार्म, सुरेन्द्र नगर के 25 लोगों को किया गया कोरंटाइन, प्रशासन अलर्ट

शक्तिफार्म, सुरेन्द्र नगर के 25 लोगों को किया गया कोरंटाइन, प्रशासन अलर्ट

542
3
SHARE

रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज

सितारगंज, 30 अप्रैल। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग देर सायं शक्तिफार्म सुरेन्द्र नगर गांव के करीब दो दर्जन लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद मेडिकल परीक्षण के लिए पंतनगर भेज दिया गया है। इसमें एक महिला भी शामिल बतायी जा रही है।
पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार शक्तिफार्म के सुरेन्द्र नगर निवासी एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के राममूर्ति अस्पताल में इलाज चल रहा था। जिसकी की मृत्यु हो गई। उधर, राममूर्ति अस्पताल में कथिततौर पर कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका के चलते चिकित्सा विभाग के कुछ लोगों को ऐतिहातन कोरंटाइन किया गया है। बस इसी को लेकर उत्तराखंड सितारगंज का स्थानीय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग चौंकन्ना हो गया। इसी बीच, यह खबर ​प्रशासन को मिली कि राममूर्ति अस्पताल भोजीपुरा में उपचारार्थ रहे बब्लू की मृत्यु हो गई है और कुछ लोगों ने सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रखा है। इसी को गंभीरता से लेते हुए सीएचसी प्रभारी डा. राजेश आर्या व उनकी स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा पुलिस ने करीब दो दर्जन लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें पंतनगर कोरंटाइन सेंटर में भेज दिया है। इधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी​ चिकित्साधिकारी डा. राजेश आर्या ने बताया कि यह सब सुरक्षा और ऐतिहातन किया गया है। आवश्यता पड़ने पर जो भी आवश्यक होगा वो किया जाएगा। उन्होंने शक्तिफार्म के सुरेन्द्र नगर व आसपास के सभी गांवों के जनप्रतिनिधियों व आम नागरिकों से लॉकडाउन का ईमानदारी से पालन करने तथा घरों में रहने की अपील की है।

3 COMMENTS

  1. Howdy! I could have sworn I’ve visited your blog before
    but after going through a few of the articles I realized it’s new to me.

    Nonetheless, I’m definitely pleased I stumbled upon it and I’ll be bookmarking it and
    checking back often!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here