Home उत्तराखण्ड कोरोना वायरस (कोबिड-19) संक्रमण दैनिक मेडिकल हेल्थ बुलेटिन जारी

कोरोना वायरस (कोबिड-19) संक्रमण दैनिक मेडिकल हेल्थ बुलेटिन जारी

496
3
SHARE

कोरोना वायरस (कोबिड-19) संक्रमण के दृष्टिगत एहतियात के तौर पर जनपद चमोली में अभी भी 1737 लोगों को होम क्वारेन्टाइन में चल रहे है, जबकि विगत शनिवार को 177 लोग होम क्वारेन्टाइन पूरा कर चुके है। होम क्वारेन्टीन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने शनिवार को 55 गांवों में घर-घर जाकर 291 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मोबाइल चिकित्सा टीम मजदूरों का भी हेल्थ चैकअप कर रही है।

जिले में 5 लोगों को फेसलिटी क्वारेन्टाइन पूरा करने पर शनिवार को छोडा गया। जबकि अभी भी 70 लोग फेसलिटी क्वारेन्टाइन में चल रहे है। लाॅकडाउन अवधि में पुरानी गम्भीर बीमारियों का उपचार करा रहे लोगों को जिला प्रशासन की मदद से हर रोज जीवन रक्षक दवा उपलब्ध कराई जा रही है।

कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने 18 ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमें भी गठित की है। इन टीमों ने कोरोना संदिग्धों की जानकारी जुटाने के लिए अब तक 6057 लोगों से संपर्क किया गया है।

जिले में अभी तक कुल 21 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए। जिसमें से 18 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, जबकि तीन सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

कोरोना संकट की इस घडी में कोई भूखा ना रहे इसके लिए भी जिला प्रशासन निरन्तर कार्य कर रहा है। जिला प्रशासन ने गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों में अभी तक 5282 ड्राई राशन किट तथा 2922 लोगों को पका हुआ भोजन खिलाया गया। पाॅलिटेक्निक गौचर में बनाए गए रिलीफ सेंटर में 27 मजदूरों रह रहे है। इन मजदूरों को भी नियमित खाने, रहने, मनोरंजन आदि की समुचित व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।

जिले में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 21 एफआईआर, 151-सीआरपीसी के तहत 48, डीएम एक्ट के तहत 24, पुलिस एक्ट के तहत 77 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके है। इसके आलावा 246 चालान और 58 वाहनों को सीज किया गया है।

जिले में खाद्यन्न आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 1554.88 कुन्तल, चावल 2664.44 कुन्तल, मसूर दाल 374.61 कुन्तल, चना दाल 440.12 कुन्तल, चीनी 103.78 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण खाद्यान्न 2870.06 कुन्तल तथा घरेलू गैस के 4030 सिलेण्डर शेष है।

3 COMMENTS

  1. Its like you read my mind! You appear to know a lot about this, like you wrote the book
    in it or something. I think that you could do with some pics to drive the
    message home a little bit, but other than that, this
    is excellent blog. An excellent read. I will certainly
    be back.

  2. Wow, incredible blog layout! How long have you been blogging
    for? you make blogging look easy. The overall look of your web site is great, as well
    as the content!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here