तहसील थराली से नारायणबगड तक अभियान चलाकर पुलिस,स्वच्छता कर्मियों व गैस ऐजेंसी कर्मियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर बांटे जूस,मास्क और बिस्कुट।
एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना गोपेश्वर चमोली के तहत गठित गौरा देवी आजीविका स्वायत्त सहकारिता कुलसारी के सदस्यों ने लॉकडाउन में तैनात जगह जगह पुलिस के जवानों, सफाई कर्मियों तथा रसोई गैस कर्मचारियों के ऊपर फूल वर्षाए।
साथ ही इन लोगों की इम्युनिटी बढाने के लिए आजीविका द्वारा निर्मित जूस और मडुवा आदि के बिस्किट बांटे।
आजीविका द्वारा निर्मित मास्क भी इस दौरान बाटे गये हैं।
तहसील व थाना थराली के जवानों के लिए आजीविका के सदस्यों ने स्पै मशीन, प्रोटीन युक्त स्थानीय दालें व झंगोरा वितरण किया।
आजीविका ने अगला लक्ष्य डॉक्टर, नर्सेज, पैरामेडिकल क्षेत्रों में सेवाएं देने वाले लोगों को
सम्मानित करने का लिया है।
इस अवसर पर आजीविका के सुरेन्द्र कुमार, शिशुपाल कोठियाल, भुवन पुरोहित,पंती के प्रधान रमेश गुसाईं,डांगतोली के प्रधान सुरेन्द्र धनेत्रा आदि उपस्थित रहे।