Home उत्तराखण्ड मैंने कोई गलत नियुक्तिया नहीं किया मोहन प्रसाद थपलियाल

मैंने कोई गलत नियुक्तिया नहीं किया मोहन प्रसाद थपलियाल

542
0
SHARE

मुझे किया जा रहा है बदनाम नितिन सेमवाल
देवस्थानम अधनियम। पास होने के तुरन्त बाद बदरिकेदार मंदिर समिति चर्चाओं में आ गयी जब बद्रीकेदार मन्दिर समिति के पूर्व अध्य्क्ष मोहन प्रसाद थपलियाल पर अपने चहेतों को फर्जी तरीके से नियुक्तियां दिए जाने को लेकर लगातार आरोप लगते रहे है और जांच की मांग उठाई जा रही जब सरकार जीरो टॉलरेंस ओर विकास को लेकर 3साल बेमिशाल जश्न मना रहे थे वही बद्रीकेदार समिति में हुई नियुक्तियों का जबाब मुख्यमंत्री के पास भी नही था। अध्य्क्ष पर लग रहे आरोपो को खारिज करने के लिए आज स्वम् पूर्व अध्य्क्ष मोहन।प्रसाद थपलियाल ने प्रेस वार्त्ता करते हुए कहा कि उन पर लगे सभी आरोप गलत है सभी तैनातियों को नियमानुसार किया गया है और अस्थायी नियुक्तियां है। उन्होंने कहा कि 1साल वे मन्दिर समिति के अध्य्क्ष रहे है उन पर जांच की जाय अगर जांच सही पाई गई तो वे राजनैतिक जीवन से सन्यास ले लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनको छवि को धूमिल किये जाने के लिए कुछ लोगो द्वारा उनको बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में जो नियुक्तियां हुई है उन पर भी जाँचज की जानी चाहिए।

वही मोहन प्रसाद थपलियाल ने कहा कि उनकी पार्टी के लोग ही बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि 2022 में मैं विधायक के पद पर दावेदारी ना कर सकूं उन्होंने कहा कि मैंने ईमानदारी से भारतीय जनता पार्टी की सेवा की है और करता रहूंगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here