Home उत्तराखण्ड कोराना वायरस से बचाव हेतु जागरूक करने के उदेश्य से जागरूकता रथ...

कोराना वायरस से बचाव हेतु जागरूक करने के उदेश्य से जागरूकता रथ को किया रवाना

319
0
SHARE

आम जनमानस में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग एवं संबधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए सुरक्षा इतेजामों की समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने पूरे जनपद में लोगों को कोराना वायरस से बचाव हेतु जागरूक करने के उदेश्य से जागरूकता रथ को भी रवाना किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में अभी कोराना का कोई भी मामला सामने नही आया है लेकिन जिस तरह से ये देश के कई राज्यों में फैल रहा है इसके लिए बेहद सर्तक रहने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए किए जनपद के आम जनमानस को कोरोना के प्रति जागरूक करें और लोगों को इससे बचाव के तरीके बताएं। उन्होंने आम जनमानस से भी अपील की है कि कोरोना वायरस से घबराएं नही बल्कि सावधानी रखे। जहाॅ तक हो सके, अपने घरों में ही रहे। भीड-भाड वाले स्थानों पर ना जाए और अनावश्यक यात्राएं ना करें। उन्होंने बाहर से इस जिले में आने वाले प्रत्येक यात्रियों को भी निर्धारित गाइड लाईन के अनुसार अंडर आॅब्र्जवेशन में लेकर परीक्षण करने को कहा। सभी अस्पताल में आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं रखने तथा आॅफिस कार्यालयों में भी विशेष साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here