Home उत्तराखण्ड राजनीति का शिकार बनती जा रही है बद्रीनाथ धाम और केदार बाबा...

राजनीति का शिकार बनती जा रही है बद्रीनाथ धाम और केदार बाबा की भूमि

622
1
SHARE

बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति मैं वर्तमान समय में हुई नियुक्तियों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है इस और जमकर राजनीति की जा रही है पूरे मामले की जांच को लेकर स्थानीय लोगों ने बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के बोर्ड पर ही सवालिया निशान खड़े कर दिए थे लोगों ने पूरी समिति के बोर्ड पर आरोप लगाया है कि बोर्ड में अध्यक्ष के द्वारा अपनों को और अपने रिश्तेदारों को मंदिर समिति में नौकरी पर लगा दिया है ।कहा कि बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति में पूर्व में भी ढाई हजार प्रार्थना पत्र नौकरी के लिए जमा किए गए हैं लेकिन उनको दरकिनार करके वर्तमान समय में नई भर्तियां की गई हैं जो सरासर नियमों के विरुद्ध है स्थानीय लोगों ने मंदिर समिति के अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूरे मामले में जांच करने की बात कही है लोगों का कहना है कि बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के द्वारा पूर्व से ही अपने चाहितो को नौकरी देने की परंपरा बन चुकी है जिसे बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति का नाम भी खराब होता जा रहा है भाजपा और कांग्रेस ने बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के माध्यम से राजनीति करने का एक नया ही आयाम खड़ा किया है अध्यक्ष पद पर तैनात भारतीय जनता पार्टी से लेकर कांग्रेस के नेता अपने चहितो को नौकरी देने और फायदा पहुंचाने में लगे हुए हैं रिश्तेदारों को नौकरी देने का सिलसिला विगत कई सालों से चलता आ रहा है यह कोई पहला मामला नहीं है जब मंदिर समिति पर आरोप लगे हैं इससे पहले भी मंदिर समिति के प्रशासनिक अधिकारियों पर भी नौकरी देने का आरोप लगा हुआ है बिना किसी विज्ञप्ति के केदार घाटी से लेकर बद्री घाटी तक लोगों को नौकरी दिलाने के आरोप निरंतर लगते आ रहे हैं लेकिन मंदिर समिति में यह व्यवस्था है ठीक होती हुई नजर नहीं आ रही है हालांकि अब देवी स्थलम बोल्ड बन चुका है लेकिन पूर्व में हुई नियुक्तियों पर जोशीमठ के स्थानीय लोगों ने सवालिया निशान खड़े करने शुरू कर दिए हैं लोगों का कहना है कि देव स्थलम बोर्ड बनने के बाद वर्तमान कमेटी के द्वारा लोगों को नौकरी पर लगाया गया है जिससे मंदिर समिति के बोर्ड पर कई सवालिया निशान खड़े होते हैं वही नियुक्तियों के मामले में बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल स्पष्ट कर चुके हैं कि उनके द्वारा कोई भी गलत कार्य नहीं किया गया है जरूरतमंद लोगों को नौकरी पर लगाया गया है उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का काम ही राजनीति करना है इसलिए वह बिना किसी जानकारी के उन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं

1 COMMENT

  1. Hello there, I discovered your web site by means of Google while
    looking for a similar matter, your web site came up, it seems great.
    I have bookmarked it in my google bookmarks.
    Hello there, simply changed into alert to your weblog via
    Google, and located that it’s truly informative. I’m gonna watch out for brussels.
    I will appreciate in the event you proceed this
    in future. Lots of folks will be benefited out of your writing.
    Cheers!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here