जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित खेलो इंडिया के तहत स्कीइंग में जोशीमठ के खिलाड़ियों ने 10 मेडल जीतकर उत्तराखंड और चमोली जनपद का नाम रोशन किया मेडल जीतने वालों में महक ने 2 मेडल, प्रियांशु ने एक कांस्य पदक, मानसी ने एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल, अनुज ने दो कांस्य पदक, आयुष भट्ट ने एक कांस्य पदक ,अमीषा चौहान ने एक कांस्य पदक, दीपक जोशी ने एक सिल्वर मेडल जीता दीपक जोशी ने स्नोशू मैं पहला पदक जीता है टीम के कोच अजय भट्ट ने बताया कि विंटर स्पोर्ट्स में पहली बार ऐसा हुआ जब राज्य से बाहर उत्तराखंड ने इतने पदक जीते हैं उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की है और सभी खिलाड़ी उम्र अंडर 21 से भी कम हैं उन्होंने कहा कि स्कीइंग के क्षेत्र में के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और आगे भी उनके अच्छे प्रदर्शन करने की उम्मीद है 10 मेडल जीतकर चमोली जनपद का नाम रोशन करने वाले इन खिलाड़ियों को स्थानीय लोगों ने बधाईयां भी दी हैं नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पवार ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वही टीम के मैनेजर विजयंत रावत ने कहा कि अचानक ही खेलो इंडिया में शामिल होने का निमंत्रण उनको दिया गया उसके बाद स्थानीय खिलाड़ियों को जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में ले जाएगा जहां पर खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और 10 मेडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है
I have to thank you for the efforts you have
put in penning this blog. I am hoping to see the same high-grade blog posts from you in the future as well.
In fact, your creative writing abilities has motivated me to get my
very own blog now 😉