Home उत्तराखण्ड कहीं पर भी नियमों में अनदेखी नहीं हुई है मुख्य कार्यकारी अधिकारी...

कहीं पर भी नियमों में अनदेखी नहीं हुई है मुख्य कार्यकारी अधिकारी बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति

558
2
SHARE

कहीं पर भी नियमों में अनदेखी नहीं हुई है मुख्य कार्यकारी अधिकारी बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति, इन दिनों बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति काफी चर्चाओं में है चर्चा इस बात की हो रही है कि बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल के आदेश पर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा कुछ बेरोजगार लोगों को मंदिर समिति में रोजगार के लिए नियुक्तियां दी गई है जिसमें मंदिर समिति के अधिनस्थ संस्कृत महाविद्यालय जोशीमठ , कमेडा,मंडल शामिल हैं। इस पूरे मामले से बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति पर कई आरोप लगाए जा रहे हैं लेकिन इस पूरे मामले में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि जो भी आरोप समिति पर लगाए जा रहे हैं उनका कोई आधार नहीं है उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया में नियमों को ध्यान में रखते हुए लोगों को नियुक्ति दी गई है उन्होंने कहा कि संस्कृत महाविद्यालयों में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को अध्यापक की आवश्यकता थी जिस पर मंदिर समिति ने निदांत्त नियुक्ति करके शिक्षण सत्र 2020 के लिए नियुक्ति दी है जिनको मानदेय दिया जाएगा उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी को भी मंदिर समिति ने स्थाई नियुक्ति नहीं दी है यह सारी चीजें अस्थाई तौर पर बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए की गई है। कहा कि जो आरोप बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष पर लगाए जा रहे हैं वह बेबुनियाद हैं वही मंदिर समिति के सदस्यों को वितरित की गई धन राशियों पर भी उन्होंने कहा कि बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के द्वारा 2019- 20 का बजट बनाया गया है जिसके बाद मंदिर समिति ने जो मंदिर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अधिनस्थ नहीं हैं उनके लिए यह धनराशि बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्यों को स्वीकृत की जाती है जिसके माध्यम से सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में पुराने मंदिरों को रंग रोगन ,पुनर्निर्माण, जिन स्कूलों को आर्थिक तौर पर सहायता नहीं मिलती है उन स्कूलों में मंदिर समिति के सदस्य इस धनराशि को खर्च कर सकते हैं यह फैसला मंदिर समिति के बोर्ड में लिया जाता है वही जोशीमठ के स्थानीय नागरिक अतुल सती ने इस पूरे मामले में कहा कि इन पूरी नियुक्तियों से लेकर सदस्यों को दी गई धनराशि की उच्च स्तरीय जांच कराई जानी चाहिए ताकि सबके सामने बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति का सच सामने आ सके वही बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल का कहना है कि मंदिर समिति के द्वारा कोई भी गलत कार्य नहीं किए गए हैं आवश्यकता अनुसार मानदेय पर कुछ लोगों को रोजगार दिया गया है उन्होंने कहा कि उन पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह सरासर गलत हैं और अगर किसी को इस पूरे मामले में जांच करनी है तो वह हर जांच के लिए तैयार है

2 COMMENTS

  1. I’ve been exploring for a bit for any high-quality articles or weblog posts on this kind of house .
    Exploring in Yahoo I at last stumbled upon this web site.
    Reading this information So i am happy to convey that I’ve a very
    just right uncanny feeling I came upon exactly what I needed.
    I so much certainly will make certain to do not forget this site and provides it a glance on a constant
    basis.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here