Home उत्तराखण्ड उकरोली में पट्टा धारकों के खिलाफ रास्ते को लेकर ग्रामीणों का विरोध...

उकरोली में पट्टा धारकों के खिलाफ रास्ते को लेकर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

218
0
SHARE

स्थान-सितारगंज ऊधमसिंहनगर।

रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज

सितारगंज के सिडकुल क्षेत्र के उकरोली में कैलाश नदी पर पट्टे धारकों द्वारा कराए जा रहे खनन को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा। उकरौली गांव के दर्जनों ग्रामीणों के साथ नानकमत्ता विधायक डॉ प्रेमसिंह राणा के नेतृत्व में दर्जन भर गांवो से सैकड़ों ग्रामीणों ने उकरौली खनन क्षेत्र में पहुंचकर किया विरोध प्रदर्शन।उनका कहना था कि साधुनगर,नलई,पसेनी,डोहरा, मगरसड़ा, ओदली,भरोनी, चीतलबाग,सरोजा सहित दर्जन भर गांवो के सैकड़ो लोग कैलाश नदी के इसी रास्ते द्वारा सिडकुल आदि के लिए है जाते।लेकिन बाहर से आये पट्टे धारकों द्वारा सिडकुल को कैलाश नदी से होकर जाने वाले रास्ते को ही खनन करके कर दिया गया है खत्म।साथ ही उकरोली गांव को जाने वाली रोड़ पर भी कर दिए गए है बड़े-2 गड्ढे।साथ ही इन पट्टे धारकों द्वारा ग्रामीणों को ही रास्ता खोदने से मना करने पर दी जा रही धमकियां।ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के चलते मोके पर अपरजिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर उत्तमसिंह चौहान सहित तहसीलदार सितारगंज जगमोहन त्रिपाठी व राजस्व विभाग की टीम भी पहुँची तथा कराया खनन का कार्य बंद।

सितारगंज के सिडकुल क्षेत्र में उकरौली कैलाश नदी पर पट्टे धारकों द्वारा खनन का कार्य जोरो पर चल रहा है। बाहर से आए पट्टे धारकों द्वारा मानकों के अनुसार कार्य ना करके अवैध खनन कराया जा रहा है वही ओवरलोड वाहनों के चलते सड़क दुर्घटनाएं होना तो आम बात हो गई है।हद तो तब हो गई जब साधु नगर उकरौली क्षेत्र में पड़ने वाले दर्जन भर गांव के सैकड़ों लोगों द्वारा उकरौली खनन क्षेत्र में पहुंचकर पट्टे धारको का विरोध करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों का कहना था कि सिडकुल में जाने के लिए कैलाश नदी पर पुल बनाकर रास्ता बनाया गया था जिसको पट्टे धारकों द्वारा खनन करके खोद डाला गया वही उकरोली गांव के ग्रामीणों का कहना था की बाहर से आए पट्टे धारकों द्वारा मानकों को ताक पर रखकर खनन का कार्य किया जा रहा है जिसके चलते उकरोली गांव को जाने वाले रास्ते को खोदकर खनन कर लिया गया है।जबकि उकरोली गांव कैलाश नदी में टापू पर पड़ने वाला गांव है।दोनों तरफ कैलाश नदी बह रही है या तो गांव के लोगो को दूसरी जगह विस्थापित किया जाए नही तो गांव के आसपास से खनन का कार्य न किया जाए। वही ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन को भी पट्टेधारक नही मान रहे। किसानों की भूमि पर पट्टेधारक ज़बरदस्ती खनन कर रहे है।जबकि हाई कोर्ट द्वारा भी गांव से 100 मीटर की दूरी तक खनन का कार्य न करने के निर्देश सरकार को दिए जा चुके है।इधर खनन माफियो द्वारा मनको को ताक में रखकर खनन का कार्य कराया जा रहा है।वही नानकमत्ता विधायक डॉ प्रेमसिंह राणा द्वारा भी कैलाश नदी पर रास्ता बनाने को लेकर प्रशासन से वार्ता की गयी जिसपर प्रशासन ने रास्ता बनाने का आश्वासन दिया।इधर ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के चलते अपर जिलाधिकारी उधमसिंहनगर उत्तमसिंह चौहान, तहसीलदार सितारगंज जगमोहन त्रिपाठी, कानूगो सितारगंज यशपालसिंह, क्षेत्रीय पटवारी सुशील कुमार, पटवारी रामअवतार सहित आधा दर्जन राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गयी और खनन का कार्य बंद करा दिया गया उधमसिंहनगर के अपरजिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान ने बताया की ग्रामीणों द्वारा बताया गया है की पट्टा धारकों द्वारा रास्ता खोद दिया गया है जिसके लिए पट्टे धारकों से कहा गया है कि ग्रामीणों के लिए रास्ता तुरंत बना दें नहीं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here