खेल केंद्रीय खेल मंत्री रिजिजू केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने औली में आज पूरे स्कीइंग स्लोप का स्थलीय निरीक्षण आईटीबीपी और गढ़वाल मंडल विकास निगम के अधिकारियों के साथ किया ।रविवार को सुबह आईटीबीपी के जवानों के साथ किरेन रिजिजू ने खेलो इंडिया के तहत बर्फ की मोटी चादर में दौड़कर जवानों को फिट रहने का संदेश दिया उसके बाद औली में में स्कीइंग स्लोप का स्थलीय निरीक्षण कर 10 नंबर टावर पहुंचे जहां पर उन्होंने औली के विकास को लेकर अधिकारियों से कई विषय में विचार विमर्श किया रिजिजू ने कहा कि औली बहुत खूबसूरत जगह है यहां विकास की कुछ कमी है जिसे दूर करना राज्य और केंद्र सरकार की पहली प्राथमिकता होगी उन्होंने कहा कि अपने दौरे से वापस लौटकर में उत्तराखंड सरकार से और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से औली में विंटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा करूंगा साथी औली में विंटर स्पोर्ट्स को किस तरीके से और अधिक विकसित किया जा सकता है इस पर भी चर्चा करूंगा उन्होंने कहा कि और ही बहुत ही खूबसूरत जगह है यहां से आप देव तुल्य पहाड़ों को देख सकते हैं पहाड़ों की सुंदरता को निहारने के लिए हर किसी को औली आना चाहिए उन्होंने कहा कि औली जैसी जगह दुनिया में कहीं नहीं है जो लोग विदेशों में घूमने के लिए जाते हैं उन लोगों को एक बार और अवश्य आना चाहिए औली की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि औली में चारों तरफ एक तो बर्फ ही बर्फ दिखाई देती है दूसरा यहां से आप नीलकंठ पर्वत, नंदा देवी पर्वत, कामेट पर्वत, आदि का सुंदर नजारा भी देख सकते हैं उन्होंने कहा कि भविष्य में औली में ओलंपिक जैसे खेलों का आयोजन किया जा सकता है इसके लिए कुछ प्रयास करने होंगे जिससे खेलों के आयोजन में काफी सफलता मिलेगी इस अवसर पर आइटीबीपी के डीआईजी गंभीर सिंह चौहान के साथ अनेक अधिकारी और गड़वाल मंडल विकास निगम कर्मचारियों के साथ पर्यटन विभाग के अधिकारि भी मौजूद रहे
Itts theme is based on an underwater city casino, and it appears certainly gorgeous.
My web blog 토토모아
A motivating discussion is worth comment. I believe that you ought to publish more about this subject
matter, it may not be a taboo matter but typically people
don’t talk about such subjects. To the next!
Cheers!!