Home उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा छापेमारी कर सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वाले युवाओं के...

पुलिस द्वारा छापेमारी कर सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वाले युवाओं के काटे चालान

311
0
SHARE

पुलिस द्वारा छापेमारी कर सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वाले युवाओं एवं बिना अभिभावकों एवं शिक्षकों की अनुमति के स्कूल एवं कॉलेज से अनुपस्थित होकर इधर उधर घूमने वाले छात्र छात्राओं की की गयी कॉउंसलिंग, सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वाले 06 व्यक्तियों का काटा चालान।

युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थान पर नशा करने वाले व्यक्तियों एवं स्कूली छात्रों के विरुद्ध थाना गोपेश्वर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए, थानाध्यक्ष गोपेश्वर सतेंद्र सिंह द्वारा एक टीम गठित की गयी, टीम द्वारा सादे वस्त्रों में थानाक्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गयी, टीम द्वारा दीनदयाल पार्क गोपेश्वर, मंडल रोड, घिंघराण रोड, पटियालधार, इत्यादि स्थानों पर आकस्मिक रूप से छापेमारी की गयी, जहाँ सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वाले एवं स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्र छात्राओं को जो बिना परिजनों की अनुमति के स्कूल बंक कर आये थे को थाने पर लाया गया जहाँ पुलिस द्वारा सभी की काउंसलिंग की गयी एवं उन्हें नशा ना करने, नशे से दूर रहने एवं अपने भविष्य एवं पढ़ाई पर ध्यान देने हेतु समझाया गया एवं नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया इसके पश्च्यात पुलिस द्वारा सभी के परिजनों को थाने पर बुलाकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए यह निर्देशित किया गया कि अभिभावक अपने बच्चों पर ध्यान दें एवं आपका बच्चा स्कूल नियमित रूप से जा रहा है या नहीं इस सम्बंध में जानकारी रखें एवं बच्चों की आदतों पर ध्यान देने एवं उनके स्वभावों में आने वाले बदलावों पर ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया, छात्र छात्राओं द्वारा बताया गया की वह दोबारा भविष्य में कभी भी नशे के प्रति रुझान नहीं रखेंगे एवं बिना अभिभावकों की अनुमति के इधर उधर नहीं जाएंगे, छात्र-छात्राओं को हिदायत दी गयी कि पुलिस द्वारा उक्त अभियान लगातार चलाया जायेगा। काउंसलिंग के पश्च्यात सभी छात्र छात्राओं को उनके परिजनों के सुपर्द किया गया।
इस अवसर परथानाध्यक्ष गोपेश्वर सतेंद्र सिंह,उ०नि० ऋषिकांत पटवाल, महिला उ०नि० मीना
हेड कांस्टेबल उमेद बिष्ट,का० धनपाल,का० उत्तम,का० संजय,का० परविंदर,म० का० मीना,म० का० प्रियंका
म०का० प्रेमलता आदि मौजूद रहे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here