Home उत्तराखण्ड जोशीमठ क्षेत्र के जाख देवता ने आज अपना पहला क्षेत्रीय भ्रमण किया

जोशीमठ क्षेत्र के जाख देवता ने आज अपना पहला क्षेत्रीय भ्रमण किया

741
0
SHARE

जोशीमठ के नृसिंह मंदिर की युवा पीढ़ी धार्मिक कार्यों में दे रही है बहुमूल्य योगदान जोशीमठ क्षेत्र के जाख देवता ने आज अपना पहला क्षेत्रीय भ्रमण किया जिसमें युवा टोलीओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया अपने आराध्य देव को आज सभी युवक मंगल दल के सदस्यों ने ढोल दमाऊ के 18 तालो अद्भुत नृत्य करवाया रविवार को भगवान तीलिग जाख देवता सर्वप्रथम नरसिंह मंदिर से गुजर कर सिंहधार पहुंचे उसके बाद चुनार, सेला होते हुए सेमा गांव गए जहां-जहां भी जाख देवता गए स्थानीय महिलाओं ने जाख देवता को अर्ग के रूप में चावल भेंट किए स्थानीय महिलाओं ने भगवान जाख का अपने आंगन में स्वागत किया धूप दीप और फूल चढ़ाये इस भव्य यात्रा में देवपूजा समिति के अध्यक्ष श्री भुवन चंद्र उनियाल जी जाख देवता के इस बार के पुजारी श्री योगेश्वर प्रसाद भट्ट जी, श्री देवेंद्र सकलानी जी श्री द्वारिका बिष्ट जी श्री बलबीर बिष्ट जी के साथ श्री गोविंद प्रसाद भट्ट जी , श्री कैलाश भट, सूरज नंबूरी, नरसिंह मंदिर के सभासद गौरव नंबूरी, सिद्धार्थ, मयंक राणा, मनमोहन नेगी, हिमांशु, राघव भट ,मनीष रतूड़ी ,अजय रतूड़ी शिवम , रितेश पवार, कमल ,भट्ट सूरज सकलानी आदि ने अपना बहुमूल्य सहयोग दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here