जोशीमठ महाविद्यालय में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं पर गहन चिंतन किया गया इस दौरान वक्ताओं ने महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ विद्यालय द्वारा किए गए कार्यों की व्याख्या भी मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक महेंद्र भट्ट के सम्मुख संगोष्ठी के सलाहकार के रूप में आए डीके पुरोहित ने संगोष्ठी कार्यक्रम के बारे में छात्र-छात्राओं और महाविद्यालय जोशीमठ के प्रवक्ताओं को बताया क्षेत्र विधायक महेंद्र भट्ट नेमा विद्यालय में विज्ञान संकाय के लिए उपकरण हेतु ₹5 लाख देने की घोषणा की तो साथ ही विद्यालय में अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने का आश्वासन भी छात्र-छात्राओं को दिया इस दौरान बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने छात्र-छात्राओं को आचरण के साथ साथ पठन-पाठन पर ध्यान देने और देश की प्रगति में अपना योगदान देने पर बल दिया तो वही महाविद्यालय के पूर्व छात्र नेता ओमप्रकाश डोभाल ने मुख्य अतिथियों के सम्मुख जोशीमठ महाविद्यालय की समस्या को रखते हुए कहा कि यह विद्यालय चमोली जनपद का सबसे सीमांत विद्यालय है और यहां पर सभी सुविधाएं होनी अनिवार्य है यहां दूर-दूर से बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं लेकिन अध्यापक ना होने की वजह से उन्हें यहां से बाहर जा रहा पड़ता है जिससे गरीब छात्रों का अहित हो रहा है इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्रवक्ताओं और अध्यापक मौजूद रहे