स्थान-सितारगंज।
रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज
सितारगंज सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में रखा गया श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ। गुरुनानक देव जी के 550 वे प्रकाशउत्सव के उपलक्ष में रखा गया पाठ। स्कूल प्रबंधन के अनुसार बच्चों को संस्कृति के प्रति जागरूक रहने के लिए धार्मिक कार्यक्रमों से जुड़ा रहना जरूरी।
सितारगंज के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में 550वें गुरु पर्व पर श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ रखा गया जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के परिजनो व आसपास के लोगों ने पहुंच कर माथा टेका और पाठ सुना। स्कूल प्रबंधन के अनुसार खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ बच्चों को धार्मिक कार्यक्रमों से भी जुड़ा रहना चाहिए तभी वह अपनी संस्कृति को पूर्ण रूप से समझ पाएंगे वही स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया गुरु नानक देव जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाए जाने वाला प्रकाश पर्व का यह 550वां प्रकाश उत्सव है जिसके उपलक्ष में आज हमारे स्कूल सेठ आनंदराम जयपुरिया में श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ रखा गया है
Thank you a bunch for sharing this with all of us you really recognise what you are talking approximately!
Bookmarked. Kindly also consult with my web site =). We can have a hyperlink exchange agreement among us