Home उत्तराखण्ड आईटीबीपी ने किया निशुल्क इलाज

आईटीबीपी ने किया निशुल्क इलाज

209
0
SHARE

भा0ति0सी0पुलिस बल प्रथम वाहिनीं ने जोशीमठ तहसील मुख्यालय से 28 किमी दूर रैणी पल्ली गांव में पशु चिकित्सा शिविर, मानव स्वास्थ्य शिविर लगाया। शिविर में क्षेत्र के दर्जनों लोगों व पशुओं का उपचार कर नि:शुल्क दवाइयां भी बांटी। गई रविवार को चिकित्सा शिविर में 150 पशुओं और 80 स्थानीय लोगों को उपचार किया गया इस दौरान लोगों को पशुओं के रोगों और मानव रोगों से बचाव की जानकारी भी दी गई। इस दौरान ग्रामीणों को वैज्ञानिक तरीके पशुपालन करने की भी जानकारी दी गई। आईटीबीपीबी के विक्रान्त थपलियाल सेनानी ने बताया कि आईटीबीपी जोशीमठ के विभिन्न हिस्सों में चिकित्सा शिविर लगा रही है। जिसका उद्देश्य सीमांत के लोगों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था देना है। इस दौरान डॉ़ बृजेश कुमार झा व शेर सिंह बटोला सहायक सेनानी सेनानी दूर संचार सहित कई लोग शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here