4 माह में जमा होगी सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट जमा पीपल्स साइंस इंस्टीच्यूट के निदेशक डॉ रवि चोपड़ा जी की अध्यक्षता में गठित की गई ऑल वेदर रोड की मॉनिटरिंग टीम ने चमोली जनपद में चल रहे ऑल वेदर रोड कार्यों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने चमोली में ऑल वेदर रोड के तहत चल रहे कार्य का निरीक्षण किया।जोशीमठ के नगरपालिका सभागार में स्थानीय लोगों के साथ बैठक भी की कमेटी के अध्यक्ष आरपी चोपड़ा ने बताया कि जोशीमठ में भी एक समस्या सामने आई है जो बाईपास को लेकर है जिस पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति दर्ज की है उन्होंने कहा कि जहां-जहां ऑल वेदर रोड का कार्य चल रहा है वहां पर लोगों ने अनेक समस्याओं से कमेटी को अवगत कराया है कमेटी इस पर विचार विमर्श करेगी और एक रिपोर्ट तैयार करेगी।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में 4 माह के अंदर हमने ऑल वेदर रोड के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करके रिपोर्ट जमा करनी है उन्होंने बताया कि जहां-जहां ऑल वेदर रोड का कार्य चल रहा है वहां वहां विशेषज्ञों में वैज्ञानिक पर्यावरणविद के साथ-साथ विभाग या टीमों को भी साथ में रखा गया है और हर जगह की जांच की जा रही है साथ ही बताया कि जोशीमठ हेलंग मारवाड़ी बाईपास जिस स्थान से बन रहा है वहां पर एक बार फिर भूगर्भीय सर्वेक्षण कराने हेतु विशेषज्ञों की टीम को भेजा जाएगा ताकि वहां से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान का आकलन किया जा सके इस दौरान जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य और पदाधिकारियों ने टीम को जोशीमठ के महत्व और बाईपास बनने से जोशीमठ को होने वाले नुकसान से अवगत कराया और एक पत्र भी लिखकर कमेटी को दिया
This information is invaluable. When can I find out more?