Home उत्तराखण्ड जोशीमठ के आई बी एक्स स्कूल में 15 वां वार्षिक महोत्सव बड़े...

जोशीमठ के आई बी एक्स स्कूल में 15 वां वार्षिक महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

671
2
SHARE

जोशीमठ के आई बी एक्स स्कूल में 15 वां वार्षिक महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए इस अवसर पर देश भक्ति गीत सरस्वती बंदना राष्ट्रगान ,आर्मी एप सॉन्ग, जंगल थीम, मोहनजोदड़ो ,ब्रिटिश एटा कार्यक्रम ,मुगलकालीन सभ्यता पर कार्यक्रम आजादी से पहले भारत देश की स्थिति पर कार्यक्रम लगान पर कार्यक्रम, और स्वतंत्रता के बाद किस तरीके से देश में परिवर्तन हुआ इस पर कार्यक्रम छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए वर्तमान समय में भारत देश की स्थिति और मॉडल इंडिया पर भी छात्र छात्राओं ने अपनी सुंदर प्रस्तुति दी इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रूबी बहरा ने बताया कि उनके द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को अभी से देश के बारे में बताया जाता है और छोटे-छोटे बच्चे समाज में जाकर देशभक्ति के बारे में लोगों को जागरूक करने का प्रयास करते हैं उनका कहना है कि भारत देश का किस तरीके से विकास हो सके और प्रत्येक भारतीय राष्ट्रवाद के लिए क्या कार्य करें और उसका देश के लिए कर्तव्य क्या है इस और भी छोटे बच्चों की रुचि को बढ़ाया जाता है इस अवसर पर सेना के डिप्टी कमांडेंट एसके भाकुनी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे साथ ही स्कूल की अध्यापिका में प्रधानाचार्य रूबी बहरा, श्रीमती पूजा सती, अनीता देवी ,संगीता देवी, मीना देवी, ज्योति देवी, गीता बिष्ट, मेघा देवी, गौरी रेखा ,के साथ-साथ विद्यालय के 170 से अधिक बच्चों ने वार्षिक उत्सव में अपने अभिभावकों के साथ मौजूद रहे

2 COMMENTS

  1. We stumbled over here by a different website and thought
    I should check things out. I like what I see so now i am following you.
    Look forward to checking out your web page again.

  2. whoah this weblog is great i really like reading your articles.
    Keep up the good work! You already know, a lot of
    individuals are searching round for this information, you could aid them greatly.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here