जोशीमठ के रविग्राम में आज से सांस्कृतिक परिषद रविग्राम के द्वारा रामलीला का महायज्ञ आरंभ हो गया है रामलीला के पहले दिन देव गणों के द्वारा स्तुति रावण का वर मांगना और राम जन्म का भव्य आयोजन किया गया ।इस बार की रामलीला रविग्राम के लिए काफी खास है 1969 से शुरू हुई रामलीला आज अपने 50 साल में प्रवेश कर चुकी है 2019 की रामलीला गांव में खुशहाली ,समृद्धि ,यस, जस के लिए आयोजित की जा रही है रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष डिमरी ने बताया कि रामलीला को यादगार करने के लिए गांव में लकी ड्रा भी रखा गया है जिसमें लोगों के लिए आकर्षक इनाम भी रखे गए हैं रविग्राम के लोग विशेष रूप से पूजा समिति ,महिला मंगल दल, युवा मोर्चा इस रामलीला को यादगार बनाने में लगे हुए हैं साथ ही दूर-दूर से आए हुए दर्शकों का स्वागत संस्कार भी बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ किया जा रहा है रामलीला का आरंभ मंगलवार से हुआ जिसमें राम जन्म देखने के लिए दूर-दूर से दर्शक पहुंचे
“Ask Me Anything,” 10 Answers To Your Questions About
Search Optimization search engine Optimization Uk