Home उत्तराखण्ड बद्रीनाथ धाम में टूटा यात्रा का रिकॉर्ड 10 लाख से अधिक तीर्थयात्री...

बद्रीनाथ धाम में टूटा यात्रा का रिकॉर्ड 10 लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे

397
0
SHARE

केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री में भी 2019 की यात्रा में पहुंचे हैं रिकॉर्ड तोड़ तीर्थयात्री

2013 के बाद निरंतर चारों धाम की यात्रा में बढ़ोतरी होती जा रही है 2013 के बाद बद्रीनाथ धाम से लेकर केदारनाथ ,गंगोत्री ,यमुनोत्री, की यात्रा में गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन वर्तमान समय में रिकॉर्ड तोड़ तीर्थ यात्री चारों धाम की यात्रा कर चुके हैं अकेले बद्रीनाथ धाम में 1000000 से अधिक तीर्थयात्री अभी तक भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर चुके हैं । जिससे बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति भी काफी खुश दिखाई दे रही है।

बद्रीनाथ धाम पहुंचे तीर्थ यात्रियों का कहना है कि पहले तो यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था 2013 की आपदा में क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ था यहां आने में भी डर लगता था लेकिन अब सब कुछ ठीक-ठाक हो गया है भगवान बद्रीविशाल के दर पर पहुंचकर काफी खुशी हो रही है दर्शनों के लिए भी अच्छी व्यवस्थाएं की गई है केदारनाथ धाम में भी यात्रा के लिए सभी व्यवस्थाएं ठीक ठाक की गई हैं जिससे यात्रा करने में अब कोई परेशानी नहीं दिखाई देती चारों धाम पर आए तीर्थयात्री चारों धाम में व्यवस्थाओं को देखकर काफी खुश हैं और भगवान केदारनाथ ,गंगोत्री, यमुनोत्री, में मां गंगा के दर्शन करने के बाद भगवान बद्रीविशाल के दर्शनों के लिए जब बद्रीनाथ धाम पहुंचे तो उनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी दिखाई दे रही है।

वही बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि 2013 की आपदा के बाद सड़क ठीक हो चुकी है यात्रा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी गई हैं तीर्थ यात्रियों को कोई परेशानी नहीं है दूर-दूर से भगवान बद्रीविशाल के दर्शनों के लिए तीर्थयात्री बद्रीनाथ धाम पहुंच रहे हैं गुजरात ,महाराष्ट्र दिल्ली ,उत्तर प्रदेश, और उत्तराखंड से लेकर दक्षिण भारत के तीर्थ यात्री श्राद्ध पक्ष में भी भगवान बद्रीविशाल के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं यात्रा बढ़ने से सारी चीजें व्यवस्थित हो गई हैं लोगों का व्यवसाय भी बढ़ चुका है

चारों धाम की यात्रा पर ऋषिकेश से लेकर बद्रीनाथ धाम तक सभी होटल व्यवसाई और ढाबे और अन्य व्यवसाय करने वालों की रोजी रोटी टिकी हुई है जब भी भगवान बद्री विशाल की यात्रा में वृद्धि होती है तो सबसे ज्यादा खुशी स्थानीय व्यापारियों में दिखाई देती है इसलिए यात्रा के बढ़ने से स्थानीय व्यापारियों में भी काफी खुशी दिखाई दे रही है
बाइट सुखदेव सिंह स्थानीय व्यापारी

2013 के बाद यह हैं चारों धाम यात्रा के आंकड़े

2014 में 150060 हजार यात्री बद्रीनाथ धाम में तो केदारनाथ धाम में 40922, गंगोत्री में 48717 हजार, यमुनोत्री धाम में 36007 यात्री पहुंचे

2015 में बद्रीनाथ धाम में 366455, केदारनाथ में 154385 गंगोत्री में 160192, 12295 यात्री यमुनोत्री धाम पहुंचे थे

2016 में बद्रीनाथ धाम में 654355, केदारनाथ धाम में 39764, गंगोत्री धाम में 285457, यमुनोत्री धाम में 155129, यात्री दर्शनों के लिए पहुंचे थे

2017 में श्री बदरीनाथ धाम में 920466 केदारनाथ धाम में चार लाख 71 हजार 235, गंगोत्री धाम में 48738, यमुनोत्री धाम में 392229, तीर्थयात्री दर्शनों के लिए पहुंचे

तो वहीं 2018 में यात्रा में बढ़ोतरी होने लगी चारों धाम में बद्रीनाथ धाम की बात करें तो 2018 में कपाट बंद होने तक 1048051, केदारनाथ धाम में 731991 गंगोत्री धाम में 447438 तीर्थयात्री तो यमुनोत्री धाम में 394445 तीर्थयात्री पहुंचे थे

लेकिन 2019 में यात्रा ने पिछले सभी रिकार्डों को पीछे छोड़ दिया है। इस बार बद्रीनाथ धाम में सितंबर माह तक 1000000 से भी अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं तो वही केदारनाथ धाम में 887682 तीर्थयात्री अभी तक दर्शन कर चुके हैं यही आंकड़ा गंगोत्री और यमुनोत्री धाम का है गंगोत्री धाम में अभी तक 4 लाख 83 हजार तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं तो वहीं यमुनोत्री धाम में 427500 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं जो अपने आप में रिकॉर्ड है

चारों धाम की यात्रा में तेजी से वृद्धि होना उत्तराखंड राज्य के लिए एक अच्छी खबर है यहां 6 महीने केवल चारों धाम की यात्रा पर ही लाखों लोगों की रोजी रोटी चलती है और इससे प्रदेश को भी काफी आय प्राप्त होती है एक बार अगर चारों धाम यात्रा में सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हो जाए तो भविष्य में चारों धाम की यात्रा में और वृद्धि होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here