Home उत्तराखण्ड धर्म शास्त्र सभी को जोड़ने की प्रेरणा देते हैं आचार्य ममगाईं

धर्म शास्त्र सभी को जोड़ने की प्रेरणा देते हैं आचार्य ममगाईं

296
0
SHARE

भारत भूमि दिब्य है भगवान ने स्वयं भारत की पावन भूमि में एक बार नही कई बार अवतार लिया देवो में तड़पन होती है अवतरने के लिए जहाँ धर्म और शास्त्र सभी को जोड़ने की प्रेरणा देते हैं आज धर्म के नाम पर शोषण होने लगा है अनेक पाखण्डी अपने को भगवान का अवतार बताकर पुजवाने लगे हैं इन कलयुगी अवतारों से सावधान रहना चाहिए मानव भगवान का पुजारी या भक्त हो सकता है किंतु स्वयं भगवान कैसे हो सकता है
उक्त बिचार ज्योतिष्पीठ ब्यास आचार्य श्री शिव प्रसाद ममगाईं जी ने रविग्राम जोशीमठ में चल रही श्रीमद्भागवत में व्यक्त करते हुए कहा कि राम कृष्ण की सेवा का अधिकारी वही है जो माता पिता की सेवा करे भक्ति का मूल भगवान के बारे में ह्रदय से प्रेम उत्पन्न करना है जब आंतरिक प्रेम होने लगेगा तो प्रभु की उपासना सेवा बिना एक क्षण भी काटना कठिन हो जायेगा यही भागवत धर्म का प्रथम लक्षण है बार बार कथा सुनना या संकीर्तन करना यही कल्याण मार्ग का सरल रास्ता है कलयुग में भगवान का पावन नाम ही कल्याण का सुगम रास्ता बताया गया है आचार्य श्री ने कहा कि लोग शिकायत करते हैं कि नाम जप में मन नही लगता परंतु तीन तीन घंटे टी वी पर गंदी फ़िल्म देखने मे तन्मयता कैसे आ जाती है तब चित चंचल क्यों नही होता कमाई भोग व्यापार व्यवहार में मनुष्य भोजन तक भूल जाता है इसका एक ही कारण है भक्ति में आस्था की कमी होना गुरु केवल सिर पर हाथ रखकर कल्याण कर देंगे उस भ्रांति को ह्रदय से निकाल दो विग्रह और मूर्ति को साक्षात विग्रह मानकर पूजो मूर्ति पूजा विधान को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कर्म ही धर्म है वेद के बताए मार्ग पर चलना ही धर्म है भगवान श्री कृष्ण ने वर्णाश्रम के पालन पर जोर दिया
इस अवसर पर मुख्य रूप से हरीश डिमरी संदीप डिमरी मोहित मैठाणी संकल्प मैठाणी रामप्रसाद महीधर प्रसाद बहुगुणा कविता डिमरी बद्री केदार समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल जगदीश पंथ नेहा बरखा सुरुचि डॉ संजय डिमरी विनोद डिमरी श्रीराम हर्षवर्धन भट्ट सुभाष डिमरी नवनीत सिलोड़ी पार्षद समीर डिमरी वियान डिमरी ऋषि प्रसाद सती कुशलानंद बहुगुणा आशीष दीपक अनुराग संजीव हिमानी प्रिया लक्ष्मी प्रसाद बिनोद नवानि अनिल खंडूरी उषा भुवनेश्वरी देवी राजेन्द्र डिमरी आदि भक्त भारी संख्या में उपस्थित रहे !!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here