स्थान-सितारगंज उधम सिंह नगर
रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज
सितारगंज के रामलीला ग्राउंड में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है श्री रामलीला मंच पर गणपति सेवा समिति के तत्वाधान में गणपति महाराज की प्रतिमा की स्थापना की गई
गणेश चतुर्थी का प्रोग्राम 2 सितंबर से 6 सितंबर तक सितारगंज के रामलीला मंच में मनाया जाएगा काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया और गणपति के भक्तों ने पूजा आराधना की गणपति बप्पा की आरती की और काफी धूमधाम से गणेश चतुर्थी का सितारगंज नगर में जगह-जगह मंदिरों में गणेश जी का यह त्यौहार मनाया जा रहा है औरतें मंदिरों में जगह-जगह भक्तों की काफी भीड़ भी दिखाई देखने को मिल रही है 6 सितंबर को प्रात 11:00 बजे से श्री रामलीला मैदान में दहीहंडी एवं बाल संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा तत्पश्चात शिव बारात एवं काली अखाड़े के साथ गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन जी का घाट स्थित कैलाश नदी में किया जाएगा
बाईट- दयाराम तिवारी भक्त
Sweet blog! I found it while surfing around on Yahoo
News. Do you have any suggestions on how to
get listed in Yahoo News? I’ve been trying for a while but I never seem to
get there! Thank you
10 Things We All Do Not Like About Slot Zeus Hades Demo oscarreys.top