Home उत्तराखण्ड जोशीमठ के अस्तित्व पर आदि गुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद महाराज ने जताई चिंता

जोशीमठ के अस्तित्व पर आदि गुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद महाराज ने जताई चिंता

7364
2
SHARE

जोशीमठ से दूर हेलंग मारवाड़ी बाईपास को लेकर शंकराचार्य वासुदेवानंद महाराज ने चिंता जताते हुए कहा है कि शंकराचार्य जी की पावन भूमि को बाईपास से दूर करना दुर्भाग्यपूर्ण होगा उन्होंने कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य जी की तपोभूमि से जुड़कर ही बाईपास का निर्माण किया जाना चाहिए ताकि बद्रीनाथ की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को इस आध्यात्मिक और धार्मिक नगरी के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं फोन पर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इस पूरे मामले में पूर्व में भी बात की है और वर्तमान में भी पूर्ण रूप से प्रयास करूंगा कि केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों से वार्ता करके जोशीमठ के अस्तित्व पर चिंतन करें ताकि जोशीमठ शहर को आर्थिक तौर और धार्मिक तौर पर हो रहे नुकसान से बचाया जा सके शंकराचार्य वासुदेवानंद जी ने जोशीमठ नगर वासियों को विश्वास दिलाया है कि वह अपने स्तर पर केंद्रीय मंत्रियों से वार्ता करके जोशीमठ से ही बाईपास बनाने की बात कहेंगे

2 COMMENTS

  1. Great article! That is the type of information that should be shared across the net.
    Shame on the search engines for no longer positioning this put up upper!
    Come on over and discuss with my web site . Thanks =)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here