Home उत्तराखण्ड राहत राशी बांटी

राहत राशी बांटी

380
1
SHARE

 

बीते बृहस्पतिवार की देर रात्रि बादल फटने के बाद देवाल ब्लाक के फल्दियागांव में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व राजस्व की टीमें लापता मां और बेटी की रविवार को भी दिन भर घटना स्थल के आसपास खोजबीन में जुटी रही। लेकिन भी तक मां और बेटी का पता नहीं चल पाया है। आपदा प्रभावित फल्दियागांव के 12 परिवारों को राहत शिविर में रखा गया है। वहीं पर खाने पीने रहने की व्यवस्था की गई है तथा त्वरित सहायत भी वितरित की गई है।

दूसरी ओर तहसील चमोली के अंतर्गत टेडा खंसाल, मैठाणा, घुडसाल में भी बीते बृहस्पतिवार की रात्रि को भारी वर्षा एवं आतिवृष्टि के कारण आवासीय भवनों को क्षति पहुंची थी। टेडा खंसाल के 12, मैठाणा के 01 व घुडसाल के 01 प्रभावित परिवार को जिला प्रशासन द्वारा राहत सहायता के रूप में कम्बल, गद्दे, सोलर लाइट, खाने बनाने के बर्तन, तिरपाल,चद्दर सहित चीनी, चावल, आटा, चायपत्ती, मसाले,दाल दत्यादि खाद्य सामग्री वितरित की गई। बताते चलें कि टेडा खन्साल में 05, घुडसाल में 01 व मैठाणा में 01 आवासीय भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त हो गए थे जिनमें कुल 15 परिवार निवासरत थे। जिन्हें अहैतुक सहायता के रूप में आज रविवार को 38-38 सौ रूपये के चैक भी वितरित कर दिये गये हैं।
……

1 COMMENT

  1. Heya i’m for the first time here. I came across this board and I to find It truly useful & it
    helped me out much. I’m hoping to give one thing back and
    help others such as you aided me.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here